25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: अब मकान और दुकान का नक्शा पास कराना हुआ महंगा, विकास प्राधिकरण ने 10 फीसदी का लगाया अतिरिक्त शुल्क

अलीगढ़ में मकान और दुकान का नक्शा पास कराना अब महंगा होगा. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में मानचित्र स्वीकृत के समय लिए जाने वाले वाह्य, आंतरिक व निरीक्षण शुल्क समेत अन्य दरों को बढ़ा दिया है. नक्शा फीस में 10% तक बढ़ोतरी की गई है.

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में मकान और दुकान का नक्शा पास कराना अब महंगा होगा. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में मानचित्र स्वीकृत के समय लिए जाने वाले वाह्य, आंतरिक व निरीक्षण शुल्क समेत अन्य दरों को बढ़ा दिया है. नक्शा फीस में 10% तक बढ़ोतरी की गई है. बोर्ड की बैठक में मुहर लगने के बाद संशोधित दरों को लागू किया गया है. आंतरिक विकास शुल्क में सबसे अधिक 49 रुपये प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी हुई है.

जल्द ही महायोजना 2031 हो जाएगी लागू

शहर में सुनियोजित विकास की जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण की है. प्राधिकरण इसी के हिसाब से नक्शा पास करता है. फिलहाल महायोजना 2021 के हिसाब से नक्शे पास किए जा रहे हैं. जल्द ही महायोजना 2031 लागू हो जाएगी. प्राधिकरण नक्शा पास करने का भवन स्वामियों से शुल्क वसूलता है. इसी धनराशि से शहर में विकास कार्य होते हैं. नए वित्त वर्ष में नक्शा फीस में बढ़ोतरी होती है. पिछले वर्ष 10% की बढ़ोतरी हुई थी. वित्त वर्ष 2023-24 में भी इतने ही प्रतिशत शुल्क बढ़ाया गया है. हालांकि, बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग गई है.

संशोधित शुल्क जारी कर दिया गया है- उपाध्यक्ष अतुल वत्स

वहीं अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि नक्शा शुल्क के लिए संशोधित शुल्क जारी कर दिया गया है. शासन से निर्धारित दरों को ही लागू किया गया है. बाहरी विकास शुल्क जहां पहले 974 रुपए प्रति वर्ग मीटर था वही अब 993 रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया है. आंतरिक विकास शुल्क 1103 रुपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 1152 रुपए प्रति वर्ग मीटर किया गया है. इसके साथ ही मानचित्र पर्यवेक्षण 11 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 11.50 रुपए प्रति वर्ग मीटर किया गया है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें