बीइ/बीटेक डिग्री प्राप्त करने के साथ वैध गेट स्कोर रखनेवाले उम्मीदवारों को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में एनपीसीआइएल ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 325 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन पदों के लिए निर्धारित भर्ती प्रक्रिया के बारे में…
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइएल) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 325 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी
-
मेकेनिकल 123
-
केमिकल 50
-
इलेक्ट्रिकल 57
-
इलेक्ट्रॉनिक्स 25
-
इंस्ट्रूमेंटेशन 25
-
सिविल 45
मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेंड में बीइ/ बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को 2021, 2022 या 2023 में गेट परीक्षा पास होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष तय है. आयु की गणना 28 अप्रैल, 2023 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमाें के अनुसार छूट दी जायेगी.
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, गेट स्कोर एवं साझात्कार में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
सामान्य/ आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला आवेदक को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
इच्छुक उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2023
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://npcilcareers.co.in/ETHQ2023/documents/advt.pdf