17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट का ब्रेक, तोड़फोड़ पर लगी रोक, कई एकड़ जमीन खाली

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सरकार ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था. अब हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कोर्ट के आदेश आने से पहले नूंह में अब तक 37 जगहों पर कई एकड़ जमीन से अवैध निर्माण हटा दिए गए हैं.

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह (Nuh Violence) में हिंसा के बाद प्रशासन की ओर से जारी बुलडोजर अभियान को हाईकोर्ट के आदेश के बाद रोक दिया है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आज यानी सोमवार को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए ये आदेश जारी कर अवैध इमारतों को तोड़ने की फिलहाल मनाही कर दी है. बता दें, नूंह हिंसा के दौरान जिन इमारतों से पत्थर चले थे, उनसे जुड़े अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई प्रशासन की ओर से की जा रही थी. वहीं सोमवार को कोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर एक्शन पर ब्रेक लग गई है. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह जब विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ ने पथराव किया था तब दंगाइयों ने इनमें से कुछ इमारतों का इस्तेमाल किया था.

अवैध निर्माण को किया जा रहा था जमींदोंज

गौरतलब है कि बीते सोमवार को हरियाणा में एक धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी, जिसके बाद व्यापक पैमाने पर हिंसा भड़की गई थी. हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई साथ ही दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. वहीं, हिंसा के बाद हरियाणा की बीजेपी सरकार ने बुलडोजर अभियान शुरू कर दिया. सरकार की ओर से नूंह हिंसा शामिल आरोपियों के घर और दुकानों को गिराया जाने लगा. वहीं हाई कोर्ट की ओर से आदेश आने से पहले नूंह में अब तक 37 जगहों पर एकड़ों जमीन से अवैध निर्माण हटा दिए गए हैं.

कर्फ्यू में छूट जारी- डिप्टी कमिश्नर

इधर, नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि हिंसा ग्रस्त इलाके में विश्वास बहाली के उपाय चल रहे हैं. सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर्फ्यू से छूट दी गई थी. गौरतलब है कि इससे पहले ही हिंसा ग्रस्त इलाके में 3 घंटे के करीब कर्फ्यू में छूट दी गई थी. इसी के साथ नूंह में हिंसा के बाद अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान नूंह, टौरू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिंगवोन और नगीना ब्लॉक के एमसी क्षेत्र में एटीएम खोले गए. बाजार जो हिंसा के बाद शांत पड़े थे, उनमें ढील के दौरान तहल-पहल दिखाई दी.

प्रायोगिक आधार पर खुले बैंक और एटीएम

नूंह में हिंसा के बाद आज यानी सोमवार को प्रायोगिक आधार पर बैंक और एटीएम फिर से खोले गए. रविवार को एक अधिकारी ने कहा था कि नूंह, तावड़ू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिंगावन और नगर निगम इलाकों में सोमवार को कुछ समय के लिए वित्तीय संस्थान खोले जाएंगे. जिलाधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने भी कहा था कि प्रायोगिक आधार पर सात अगस्त को बैंक और एटीएम खोलने का फैसला किया गया है. बैंकों में वित्तीय लेनदेन सुबह के 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगा. उन्होंने कहा था कि एटीएम को दोपहर 3 बजे तक खोला जाएगा.

अवैध इमारतों को किया गया जमींदोंज

गौरतलब है कि हिंसा के बाद से ही प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण को जमींदोंज करने का काम किया जा रहा था. नूंह जिले में एक होटल-सह-रेस्तरां सहित उन कई अवैध संरचनाओं को रविवार को ढहा दिया गया था. इन जगहो पर पिछले सप्ताह की शुरुआत में झड़पों के दौरान एक धार्मिक यात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया गया था. उपमंडलीय मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार के बयान के मुताबिक ये संरचनाएं अवैध रूप से बनाई गई थीं और इनका इस्तेमाल ‘गुंडों’ ने हाल में हिंसा के दौरान पथराव के लिए किया था.

जारी रहेगा इंटरनेट पर प्रतिबंध

इधर, नूंह हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस बारे में नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि नूंह में इंटरनेट पर प्रतिबंध अभी आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ दिन में जैसे ही स्थिति ठीक होती है, हम प्रतिबंध हटा देंगे.

Also Read: LIVE: राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर बहस, कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, लोकतंत्र के सभी मॉडलों का उल्लंघन

गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल इलाके नूंह में बीते सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने के बाद हुई हिंसा में होमगार्ड के दो जवान और एक शख्स सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में भी हिंसा फैल गई थी. मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 इलाके में एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी गई और एक शख्स की हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटना के सिलसिले में पास के तिगरा गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को तिगरा गांव में हिंदू समुदाय की एक महापंचायत आयोजित की गई.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें