Bjp Manifesto 2021 : बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा जारी मेनिफेस्टो पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने प्रतिक्रिया दी है. नुसरत जहां ने कहा कि यह घोषणा पत्र पूरी तरह से दिशाहीन है और बंगाल के लोगों के लिए इसमें कुछ नहीं है. नुसरत जहां ने इसी के साथ बंगाल रिजेक्ट गुजरात मेनिफेस्टो का सोशल मीडिया पर हैशटेग भी ट्वीट किया.
बशीरहाट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी का संकल्प पत्र पूरी तरह से दिशाहीन है. पार्टी ने घोषणा पत्र में ‘पर्यटकों’ के बारे में लिखा है. टीएमसी सांसद ने आगे लिखा, ‘यह मेनिफेस्टो बंगाल के लोगों के लिए नहीं, बल्कि बाहरी लोगों के लिए है.’ नुसरत ने इसी के साथ बंगाल रिजेक्ट गुजरात मेनिफेस्टो का भी हैशटेग लगाया है.
अभिषेक ने भी उठाया सवाल – डायमंड हॉर्बर से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाया. अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी के लोग बंगाल को बिना समझे घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. अभिषेक ने आगे लिखा, ‘जो लोग 294 सीटों पर कैंडिडेट नहीं ढूंढ पा रहे हैं, वो क्या स्थानीय मजबूत सीएम ढूंढ पाएंगे?’
अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र – बताते चलें कि रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सॉल्ट लेक स्थित ईजेडसीसी में ‘सोनार बांग्ला संकल्प पत्र’ जारी किया. इस दौरान शाह ने कहा कि भाजपा ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्यसेवा योजना और ‘प्रधानमंत्री किसान’ कार्यक्रम का राज्य में क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा प्रति परिवार कम से कम एक नौकरी मुहैया करायेगी.
वहीं मेनिफेस्टो जारी करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘बंगाल महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्यों में शामिल हो गया है. वर्षों की निष्क्रियता के कारण युवाओं के सपने टूट गये हैं और रोजगार का प्रवाह बाधित हो गया है. पिछले 10 साल में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के कारण बंगाल के इतिहास में काला अध्याय शुरू हो गया है.’
Posted By : Avinish kumar mishra