21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें Pics

सोमवार की शाम हजारीबाग के छठ तालाब के चारों ओर अद्भुत नजारा देखने को मिला. मौका था गंगा महाआरती का. बनारस से आयो आचार्यों ने गंगा महाआरती कराया, वहीं हजारों दीयों से पूरा छठ तालाब जगमग हो उठा. इस अद्भुत क्षण को देखने और गंगा महाआरती में शामिल होने काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Undefined
झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें pics 5
झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर गंगा महाआरती

झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) की पूर्व संध्या पर हजारीबाग के छठ तालाब में वाराणसी की तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन हुआ. महाआरती की अद्भूत झलक देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ छठ तालाब की चारों ओर जमा थी. महाआरती की शुरुआत विधायक मनीष जायसवाल, डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, महापौर रोशनी तिर्की, आयोजक हर्ष अजमेरा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया.

Undefined
झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें pics 6
हजारों दीयों से जगमग हो उठा छठ घाट

आचार्य पंडित नितेश शास्त्री, पंडित दयानंद पांडेय, पंडित उज्जवल तिवारी, पंडित शुभम पांडेय, पंडित विशाल पांडेय, पंडित अक्षय पांडेय ने महाआरती संपन्न कराया. पूरे छठ तालाब परिसर को हजारों दीयों से सजाया गया था. फूलों की साज सज्जा देखते ही बन रही थी. छठ तालाब में हजारों श्रद्धालु जुटे और आरती में भाग लिया.

Undefined
झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें pics 7
गंगा महाआरती का अपना महत्व

गंगा महाआरती के संबंध में आयोजक हर्ष अजमेरा ने बताया कि इस महाआरती का अपना एक महत्व है. गंगा महाआरती का दृश्य मात्र देखने से ही व्यक्ति भक्ति के रश्म में सराबोर हो जाते हैं. उन्होंने प्रशासन समेत स्थानीय लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, जिसने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपनी महती भूमिका निभायी.

Undefined
झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें pics 8
लोगों की उमड़ी भीड़

गंगा महाआरती को लेकर हजारीबाग के छठ तालाब में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी  इस अद्भूत पल को देखने को आतुर दिखे. वहीं, इस पल को अपने कैमरे में करते भी दिखे. स्थानीय लोगों का कहना था कि गंगा महाआरती के आयोजन से काफी सुकून मिला. वहीं, पूरा वातावरण शांतिमय हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें