पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रस्ताव स्वागत योग्य है. इसके साथ ही चुनाव के समय राजनीतिक दलों में होने वाले दल-बदल रोकने पर भी कानून बनना चाहिए. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राय ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन की मांग कई वर्षों से करते आ रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र भी भेजा है. इसमें कहा गया है कि सभी राजनीतिक दलों को अपने सक्रिय व साधारण सदस्यों की सूची हर वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन जमा करने की अनिवार्यता कानून बने. साथ ही किसी भी दल से वैसे ही व्यक्ति को चुनाव में टिकट मिले जो कम से कम दो वर्ष तक उस पार्टी का सदस्य रहा हो. एक सवाल के जवाब में कहा कि अगला विधानसभा चुनाव जमशेदपुर पूर्वी से ही लड़ेंगे. इसको ले कर कोई संदेह नहीं है.
ईडी की चार्जशीट में पत्थर घोटाला में रघुवर सरकार के कार्यकाल का भी जिक्र
श्री राय ने पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि साहेबगंज पत्थर घोटाला में ईडी ने जो चार्जशीट दायर की है, उसमें वर्ष 2015 से 2022 तक के पत्थर के अवैध खनन एवं ढुलाई का जिक्र है. अगर इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन जारी हो रहा है, तो पूर्व सीएम रघुवर दास से भी पूछताछ होनी चाहिए. चूंकि वर्ष 2015 से 2019 तक श्री दास ही झारखंड के मुख्यमंत्री एवं खान मंत्री थे. इसी तरह मनरेगा घोटाला में ईडी ने आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर जेल भेजा. श्रीमती सिंघल को पूर्व सीएम ने ही क्लीनचिट दी थी.
बोले विधायक
-
जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र से ही लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
-
पत्थर, मनरेगा घोटाला में पूर्व सीएम रघुवर दास से भी हो पूछताछ
-
पूर्व सीएम ने ही दी थी आइएएस पूजा सिंघल को क्लीनचिट
सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में विधायक फंड से हुई लूट की हो जांच
श्री राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक रघुवर दास ने विधायक मद से सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में कई काम कराया. कुल 50 योजनाएं ली गयी. चुनाव हारने के बाद पूर्व राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार के मद से 15 लाख रुपये खर्च कर बाउंड्रीवाल करवाया. वहां पर बने पार्क में वसूली हो रही थी. इसे बंद कराया, तो उन्हें (सरयू राय को) हिंदू धर्म विरोधी बताया जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. इस दौरान भाजमो के जिलाध्यक्ष उदय सिंह भी मौजूद थे.