21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान से 1100 से अधिक मजदूर व तीर्थयात्री विशेष ट्रेन से पहुंचे कोलकाता, फूलों से हुआ स्वागत

कोलकाता : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन में लोग देशभर में फंसे हुए हैं. सरकार ने ऐसे लोगों खासकर मजदूरों व छात्रों की सुध ली है और इनके लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. प्रवासी मजदूरों व छात्रों के अपने प्रदेश लौटने का सिलसिला जारी है. राजस्थान से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दानकुनी में पहुंचते ही 1100 से अधिक मजदूरों और तीर्थयात्रियों का फूलों के साथ स्वागत किया गया.

कोलकाता : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन में लोग देशभर में फंसे हुए हैं. सरकार ने ऐसे लोगों खासकर मजदूरों व छात्रों की सुध ली है और इनके लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. प्रवासी मजदूरों व छात्रों के अपने प्रदेश लौटने का सिलसिला जारी है. राजस्थान से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दानकुनी में पहुंचते ही 1100 से अधिक मजदूरों और तीर्थयात्रियों का फूलों के साथ स्वागत किया गया.

Also Read: Weather Forecast, 6 May 2020 : 10 को आएगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, होगी बारिश, झारखंड-यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानें
प्रवासियों का फूलों से स्वागत

लॉकडाउन में अपने राज्य से बाहर फंसे लोगों के चेहरे उस वक्त खिल जा रहे हैं, जब वे अपने घर लौट रहे हैं. राजस्थान से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दानकुनी पहुंचते ही 1100 से अधिक मजदूरों और तीर्थयात्रियों का चेहरा खिल उठा. वे लॉकडाउन में राजस्थान में फंसे हुए थे. इन सभी का फूलों से स्वागत किया गया.

Also Read: IRCTC/Indian railways News: Lockdown के दौरान रेलवे चला सकता है 300 स्पेशल ट्रेन! पढ़ें रेलवे से जुड़ी ये खास खबर
स्वास्थ्य जांच के बाद भेजा गया घर

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के अजमेर से 24 कोच वाली रेलगाड़ी सोमवार की सुबह रवाना हुई थी और आज सुबह दस बजकर 40 मिनट पर यह दानकुनी स्टेशन पर पहुंची. रेलगाड़ी के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही पुष्पवर्षा की गई. स्टेशन पर राज्य के मंत्री मलय घटक और तपन दासगुप्ता श्रमिकों का स्वागत करने के लिए मौजूद थे. महिलाओं और बच्चों सहित सभी 1186 यात्रियों का स्टेशन के बाहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए शिविर में कोविड-19 के लिए चिकित्सकीय परीक्षण किया गया. इसके बाद उन्हें घरों के लिए रवाना किया गया.

Also Read: Jharkhand Coronavirus: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें