Richest Temple In India 2023: भारत में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. हर रोज लाखों श्रद्धालु इन मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा इन मंदिरों में कितना दान किया जाता है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे देश के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में, जहां प्रति दिन करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. भारत का सबसे अमीर मंदिर (India’s richest temple).
पद्मनाभस्वामी मंदिर
हम बात करे रहे हैं भारत के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में, जिसमे पहले नंबर पर है पद्मनाभस्वामी मंदिर. यह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. साल 2023 में मंदिर की कुल संपत्ति 1,20,000 करोड़ रुपये बताया जाता है.
बता करें पद्मनाभस्वामी मंदिर की खासियत की तो यह अपनी वास्तुकला, रहस्यमय तहखानों और बेशुमार संपत्ति के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर द्रविड़ियन शैली में बनाया गया है. यह मंदिर पवित्र टंकी पद्म तीर्थम के पास है. मंदिर के प्रमुख देवता की प्रतिमा 12008 शालिग्राम से बनी है. ये शालिग्राम नेपाल की नदी गंधकी के किनारों से लाए गए थे.
तिरुपति बालाजी मंदिर
क्या आप जानते हैं भारत में 10 लाख से अधिक मंदिर है. लेकिन सबसे प्रसिद्ध मंदिर है तिरुपति बालाजी. यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री वेंकटेश्वर स्वामी को समर्पित है. यह मंदिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. हर दिन देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं. तिरुपति बालाजी मंदिर भारत का दूसरे सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है. इस मंदिर की कुल संपत्ति 9 टन सोना और 14 हजार करोड़ रुपये है.
बता करें तिरुपति बालाजी मंदिर की खासियत की तो यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 853 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. मंदिर के आसपास सात चोटियां हैं, इसलिए इसे “सात पहाड़ियों का मंदिर” भी कहा जाता है.
शिरडी साईं बाबा मंदिर
भारत का सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में शिरडी साईं बाबा मंदिर महाराष्ट्र का है. यह मंदिर शिरडी में स्थित है. यह देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है. माना जाता है कि इस मंदिर की कुल संपत्ति 1800 करोड़ रुपये है.
शिरडी साईं बाबा मंदिर को हर साल करोड़ों भक्त दर्शन करने आते हैं. वे रुपये, पैसा, सोना, चांदी और अन्य कीमती चीजें दान करते हैं.
Also Read: IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका,मिलेंगी ये सुविधाएं,ऐसे करें बुकिंगसिद्धिविनायक मंदिर
देश का सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई. हर साल लाखों भक्त गणपति बप्पा के दर्शन के लिए आते हैं. सिद्धिविनायक मंदिर को भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है. माना जाता है इस मंदिर में हर साल भक्तों द्वारा 10-15 करोड़ रुपये दान दिया जाता है.
बता दें सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 19 नवंबर 1801 को लक्ष्मण विथु और देउबाई पाटिल ने किया था. सिद्धिविनायक मंदिर में हर रोज लोग लाइन में चार-पांच घंटे खड़े होने के बाद दर्शन कर पाते हैं.