Pakistan: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहता है. लेकिन पाक में घूमने के लिए भी एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जहां आप चाहें तो सैर करने जा सकते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे पाकिस्तान में ट्रेन के टिकट के किराए के बारे में. दरअसल पाकिस्तान में लोग खाने-पीने के लिए मोहताज हो गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान में रेल का सफर भी काफी महंगा हो चुका है. जिससे यहां की जनता परेशान हैं.
पाकिस्तान में रेलवे का किराया कितना है
वैसे तो पाकिस्तान अभी आर्थिक तंगी झेल रहा है. ट्रेन का किराया भी यहां महंगा हो गया है. लाहौर पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में से एक है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से आते-जाते रहते हैं. जबकि इस्लामाबाद की भी दूरी करीबन 378 किमी है. ऐसे में आपको बताते हैं कि लाहौर से करीबन 350 किमी दूर रावलपिंडी शहर है. चलिए देखते हैं पाकिस्तान रेलवे कितना किराया लेती है.
Also Read: Dow Hill के जंगलों में भूटकते हैं भूत, बेहद डरावनी है इसकी कहानी, घूमने जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें लेंपाकिस्तान रेलवे किराया
गौरतलब है कि लाहौर से रावलपिंडी के लिए इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में इकनॉमी क्लास का किराया 390 रुपये है. जबकि अगर आप एसी लोवर से सफर कर रहे हैं तो यहां का 720 और बिजनेस एसी का किराया 840 रुपए है.
पाकिस्तान में घूमने की जगह
स्कर्दू घाटी
पाकिस्तान में स्थित स्कर्दू एक बेहद सुंदर घाटी है. यह जगह प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत झरनों और चट्टानी पहाड़ों से भरी हुई है.
स्वात घाटी
पाकिस्तान में मौजूद स्वात घाटी को पाकिस्तान का ‘स्विट्जरलैंड’ कहा था. स्वात घाटी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में है.
फेयरी मीडोज
पाक में स्थित फेयरी मीडोज एक सुंदर स्थल है. यह गिलगित बाल्टिस्तान के दियामर जिले में स्थित है.
हुंजा घाटी
पाकिस्तान में घूमने लायक जगहों में से एक है हुंजा घाटी. यह हिमालय और काराकोरम पर्वत श्रृंखलाओं के बीच है.
शोगरन घाटी
शोगरन कागान क्षेत्र में स्थित शोगरन घाटी घास से घिरा हुआ है. यह पाकिस्तान में घूमने लायक जगह है.
नीलम घाटी
पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं. यहां पर घूमने के लिए नीलम घाटी सबसे बेस्ट है.