19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में शुरू हुई पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, आयोग ने जिलाधिकारियों से मांगी प्रस्तावित बूथों की सूची

चुनाव तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है. 31 मार्च तक बूथों के बारे में जानकारी जमा करने का दिया निर्देश. पांच अप्रैल को मतदान केंद्रों की मसौदा सूची प्रकाशित करेगा चुनाव आयोग.

West Bengal: पश्चिम बंगाल में जल्द ही पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा हो सकती है. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल सरकार के राज्य चुनाव आयोग (डब्ल्यूबीएसईसी) ने ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों को तैयार करने के लिए अधिसूचना जारी कर आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है.

हालांकि चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है. अधिसूचना में आयोग ने जिलाधिकारियों से ग्रामीण निकाय चुनाव के लिए प्रस्तावित बूथों की सूची 31 मार्च तक भेजने को कहा है. इसके आधार पर आयोग पांच अप्रैल को मतदान केंद्रों की मसौदा सूची प्रकाशित करेगा. मसौदा सूची के प्रकाशन के बाद, डब्ल्यूबीएसईसी इस संबंध में सर्वदलीय बैठक कर विभिन्न राजनीतिक दलों की राय लेगा.

पार्टियों के सुझावों के आधार पर, 25 अप्रैल तक परिवर्तन शामिल किये जायेंगे और मतदान केंद्रों की अंतिम सूची 28 अप्रैल को प्रकाशित की जायेगी. चुनाव निकाय ने मतदान अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों की नियुक्ति और प्रशिक्षण के लिए मसौदा अधिसूचना भी जारी की है. जिलाधिकारी आयोग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे, जो मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन अधिकारियों की भर्ती करेंगे.

Also Read: कोलकाता STF ने बिहार के पूर्णिया में हथियार कारखाने का किया भंडाफोड़

पीठासीन अधिकारियों का चयन राज्य में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों, नागरिक निकाय अधिकारियों और कर्मचारियों और विभिन्न सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों से किया जायेगा. अधिसूचना के अनुसार किसी जिले के किसी विशेष ब्लॉक के निवासी को उस विशेष ब्लॉक में किसी भी मतदान केंद्र के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Also Read: पश्चिम बंगाल के बारुईपुर इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, 4 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें