20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के गढ़वा जिले से पंचायत सचिव घूस लेते गिरफ्तार, आवास योजना के लाभुक से मांगी थी रिश्वत

भंडरिया (संतोष वर्मा) : पलामू एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड की जनेवा पंचायत के पंचायत सचिव सुनील साहू उर्फ सुनील कुमार को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम पंचायत सचिव को अपने साथ पलामू ले गयी.

भंडरिया (संतोष वर्मा) : पलामू एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड की जनेवा पंचायत के पंचायत सचिव सुनील साहू उर्फ सुनील कुमार को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम पंचायत सचिव को अपने साथ पलामू ले गयी.

जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के सरईडीह गांव निवासी रोहित सिंह की दादी मानमती देवी को आवास योजना की स्वीकृति मिली थी. इसके एवज के विभाग द्वारा 24 हजार रुपये अग्रिम भुगतान किया गया था, लेकिन शेष राशि के भुगतान के लिये उक्त पंचायत सेवक ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, लेकिन गरीबी के कारण उक्त व्यक्ति घूस नहीं देना चाहता था. इस कारण रिश्वत मांगे जाने की शिकायत इन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से की. इसके बाद इस मामले की जांच की गयी. इसमें ये आरोप सत्य पाया गया. इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की.

Also Read: झारखंड में अब पैसे के अभाव में बाधित नहीं होगी पढ़ाई, विदेश में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़िए हेमंत सरकार की क्या है तैयारी

आवास योजना के लाभुक से पंचायत सचिव सुनील साहू शेष रकम भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहा था. आखिरकार चार हजार रुपये में शेष भुगतान करने को लेकर बात बनी थी. इस बीच पीड़ित ने इस मामले की लिखित शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू से की. इसके आलोक में एसीबी ने मामले की सत्यता की पुष्टि करते हुये सरईडीह गांव से पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एसीबी ने कांड संख्या 16/20 दर्ज किया है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव एवं टाइम टेबल बदला, ये है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें