21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paper Leak: गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द, 11 बजे से होना था Exam

Paper Leak: गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) द्वारा 29 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) भर्ती परीक्षा रद्द. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया.

Paper Leak: गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) द्वारा 29 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया.

बताएं आपको कि पंचायत जूनियर क्लर्क के 3350 पदों के लिए आज, 29 जनवरी 2023 को 17 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले थे. परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होना था, लेकिन पेपर लीक होने की खबर के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया.

पंचायत सेवा मंडल ने जारी किया नोटिस

जानकारी के मुताबिक, देर रात पुलिस ने पेपर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सरकार द्वारा परीक्षा रद्द कर दी गई. फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि दोबारा परीक्षा कब आयोजित की जाएगी.

बता दें कि गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. गुजरात जूनियर क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या इसके समकक्षा पास करना अनिवार्य है. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें