कानपुरः इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पास से पकड़ा गया 23 किलो विदेशी सोना डीआरआई ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पीयूष और उसकी फर्म पर 30-30 लाख का जुर्माना लगाया है. स्पेशल सीजीएम की कोर्ट में डीआरआई लखनऊ के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर संतोष कुमार व अभिषेक पेश हुए थे. उनके द्वारा जानकारी दी गई कि सोना जब्त कर पीयूष और उनकी फर्म ओडोकेम इंडस्ट्रीज पर पेनाल्टी लगाई गई है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से 23 किलो सोना बरामद हुआ था. विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन के मुताबिक अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच अगली सुनवाई में भी बहस जारी रहेगी.
बता दें 23 दिसम्बर 2022 को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने छापेमारी की थी.पीयूष के घर से छापेमारी में 197 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की जा चुकी है. जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने पीयूष को टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. फिलहाल पीयूष जेल से जमानत ओर रिहा हो चुका है.
जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम को पीयूष के घर से कुल 197 करोड़ की नगदी के अलावा 23 किलो सोना और अरबों की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे. डीजीजीआई के छापे में 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ था.
Also Read: कानपुरः विवादों में घिरी DM नेहा जैन, बेटे के ‘ब्रह्मास्त्र’ केक पर हिंदू संगठन भड़का, मांगनी पड़ी माफी
विभागीय सूत्रों के मुताबिक इत्र कारोबारी पीयूष कई बार कम बिक्री दिखाकर टैक्स कम भरता था. इसके अलावा फर्जी कंपनियों के बिल काटकर वह टैक्स की चोरी करता था. दरअसल करोड़ों की इस टैक्स चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ. जब डीजीजीआई की टीम ने अहमदाबाद से एक ट्रक को पकड़ा था. इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था. इसके बाद डीजीजीआई टीम ने शिखर मसाला निर्माता के यहां छापेमारी की. यहां पर डीजीजीआई को करीब 200 फर्जी बिल मिले. यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन के गोरखधंधे का पता चला, और लगातार हो रही जांच में एक के बाद एक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा होता गया.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी