23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में दारोगा का पुलिस चौकी में बैठकर सिगरेट पीने का फोटो वायरल, क्षेत्राधिकारी को सौंपी जांच

अलीगढ़ में थाना सिविल लाइन के अतरौली गेट पुलिस चौकी में तैनात दारोगा सचिन कुमार का सिगरेट पीते हुए एक फोटो वायरल हो रहा है. फोटो में दरोगा सचिन कुमार पुलिस चौकी में शान से बैठकर सिगरेट पीते दिख रहे हैं.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में अतरौली गेट पुलिस चौकी में सिगरेट पीते हुए दारोगा का फोटो वायरल हो रहा है. यह फोटो थाना सिविल लाइन के अतरौली गेट पुलिस चौकी में तैनात दारोगा सचिन कुमार का है. इनके कारनामे का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में दरोगा सचिन कुमार पुलिस चौकी में शान से बैठकर सिगरेट पीते दिख रहे हैं.

पुलिस चौकी में बैठकर सिगरेट पीने का फोटो वायरल

हालांकि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने को लेकर सख्त नियम बनाए हैं. इसको लेकर जुर्माना भी है. लेकिन, वर्दी के नशे में चूर दरोगा सचिन कुमार पुलिस चौकी में ही सिगरेट के कश लेकर सभी नियमों को धुएं में उड़ा रहे हैं. चौकी में उनके सिगरेट पीने का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की छवि धूमिल हो रही है. थाना सिविल लाइन के अतरौली गेट पुलिस चौकी को दारोगा ने नशे का अड्डा बना रखा है. दरोगा सचिन कुमार के इस कारनामे का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फोटो में एसआई सचिन कुमार चौकी में सिगरेट पीते दिख रहे हैं.

क्षेत्राधिकारी को सौंपी जांच

वहीं, सिगरेटबाज दारोगा के बारे में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. दारोगा सचिन कुमार पर अतरौली गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को पनाह देने का आरोप भी लगा है. दारोगा के कारनामे की वजह से कानून की रखवाली करने वाले पुलिस महकमे पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि दारोगा द्वारा अवैध नशे को संरक्षण देने से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है.

Also Read: अलीगढ़ में टॉवर और पेड़ों की ऊंचाई से धनीपुर एयरपोर्ट संचालन में आ रही समस्या,पेड़ों की छंटाई कराने का निर्देश
क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी

फिलहाल इस नशेबाज दरोगा पर क्या कार्रवाई होती है यह तो समय ही बताएगा. भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी ने भी इस फोटो को ट्वीट किया है और कई आरोप लगाए हैं. दारोगा की इस हरकत की जांच क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन को सौंपी गई है. सरकारी कार्यालयों में सिगरेट और तंबाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध है. लेकिन नियमों को तोड़ने में पुलिस की खाकी वर्दी आगे है.

रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़

https://www.youtube.com/@PrabhatKhabarUP/videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें