Jharkhand News: हैलो! मैं विविध भारती से बोल रहा हूं. यह आवाज अब बरहरवा के लोगों को आकाशवाणी के एफएम के जरिये सुनने को मिलेगी. शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज के बरहरवा में आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. बताया कि पूरे देश भर में 91 स्थानों में एफएम सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन एक साथ किया जायेगा. जिसमें झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा, गोड्डा तथा लोहरदगा शामिल हैं. ये जानकारी आकाशवाणी के नोडल ऑफिसर सुबोध कुमार पाल ने दी.
देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल मोड में देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे. इनमें से तीन 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर झारखंड के लोहरदगा, गोड्डा और बरहरवा में स्थित है. उद्घाटन सुबह 11 बजे से होगा. सभी एफएम की आवृति 100.1 मेगा हर्टज है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं एल मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी निदेशक अभियांत्रिकी सह केंद्र प्रमुख आकाशवाणी रांची दुर्गाचरण हेंब्रम ने दी. उन्होंने बताया कि नये एफएम ट्रांसमीटर केंद्र की स्थापना से क्षेत्र की बड़ी आबादी को फायदा होगा. ज्ञातव्य है की इन तीनों के अतिरिक्त झारखंड में सात अन्य जगहों दुमका, बोकारो गुमला, गिरिडीह, देवघर, घाटशिला एवं चतरा में एफएम का प्रसारण जारी होगा.
विविध भारती के सारे कार्यक्रम होंगे प्रसारित
उन्होंने कहा कि इस केंद्र के जरिये विविध भारती के सारे कार्यक्रम प्रसारित होंगे. बरहरवा के 10 से 12 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोग एफएम के कार्यक्रम सुन सकेंगे, जो सुबह छह बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेंगे. इसमें लोकप्रिय, मनोरंजन, ज्ञानप्रद, स्वास्थ्य संबंधी, महिलाओं के लिए सखी सहेली तथा किसानों को भी जरूरी जानकारियां मिल सकेंगी.
101 मेगा हर्ट्ज पर एफएम का आनंद ले सकेंगे लोग
मालूम हो कि बरहरवा के इस स्थान पर पूर्व में दूरदर्शन केंद्र स्थापित किया गया था. अब इसी स्थान से प्रसार भारती के जरिये लोग 101 मेगा हर्ट्ज पर एफएम का आनंद ले सकेंगे. इधर, सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा इसे लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ऑनलाइन उदघाटन में लोगों के बैठने की व्यवस्था व बड़ी टीवी स्क्रीन लगायी गयी है. इसका सीधा प्रसारण यहां के लोग देख सकेंगे.