छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान कई नक्सली वारदातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में कांग्रेस की यह सरकार विफल रही है. उन्होंने मंगलवार को सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब यह पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है, तब-तब आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं. सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य में कथित महादेव ऐप सट्टा घोटाले को लेकर कहा कि वह गारंटी देते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी. पीएम ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे जेल जाकर अपनी जिंदगी गुजारनी होगी. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘30 टका कक्का, खुलेआम सट्टा.’ बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘काका’ के नाम से लोकप्रिय हैं.
नक्सली हिंसा पर काबू करने में कांग्रेस सरकार विफल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की एक बड़ी नाकामी रही है. जब-जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं. कभी यहां, कभी वहां बम फटने की खबर आती है, तो कभी मार-काट की खबर आती है. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है, वहां अपराध का, लूटपाट का ही राज चलता है.’ उन्होंने राज्य में नक्सली हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं को याद करते हुए कहा, ‘कांग्रेस सरकार नक्सली हिंसा को काबू करने में असफल रही है. बीते कुछ समय में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हमसे छीना गया है. अभी कुछ दिनों पहले हमारे साथी को गोली मारकर उसका जीवन खत्म कर दिया गया.’
क्या आपको बम-बंदूक के साये में जीना है?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘क्या आपको बम और बंदूक के साये में जीना है?’ उन्होंने कहा, ‘कितना ही पैसा क्यों न हो, बेटा शाम को घर न लौटे, बेटे की लाश घर पर आए, तो उस पैसे का आपलोग क्या करेंगे? इसलिए हर किसी की सुरक्षा बहुत जरूरी है. और इसीलिए कांग्रेस को हटाना भी उतना ही जरूरी है.’ प्रधानमंत्री ने राज्य में चर्चित महादेव ऐप सट्टा घोटाले को लेकर राज्य सरकार को घेरा और कहा, ‘कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को क्या-क्या सपने दिखाए? यहां उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव के नाम पर सट्टेबाजी ऐप घोटाले की चर्चा देश और विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है. क्या आप इन्हें माफ करेंगे?’
Also Read: PHOTOS: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में देखते ही बन रहा है वोटर्स का उत्साह
30 टका कक्का, खुलेआम सट्टा
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना हुआ था? अब सब लोग कहते हैं, ‘30 टका कक्का, खुलेआम सट्टा.’ यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं. जांच में नोटों के बड़े-बड़े ढेर मिल रहे हैं. एक आदमी टीवी पर आकर कहता है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिश्वत दी है. फिर भी वह वोट मांग रहे हैं. शर्म ही नहीं है इनको.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि महादेव सट्टेबाजी घोटाले में बीजेपी दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी. आपके बच्चों को बर्बाद करने वाले ऐसे लोगों को जेल जाकर जिंदगी गुजारनी पड़ेगी. भले ही वे लोग कितने ही बड़े या पैसेवाले क्यों न हों.
Also Read: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मतदान के बीच आईईडी विस्फोट, नक्सलियों ने बिछाई थी बारूदी सुरंग
सरगुजा में त्योहार मनाना हुआ कठिन : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण सरगुजा क्षेत्र में त्योहार मनाना कठिन हो गया है. कांग्रेस के लिए आदिवासियों का देश में कोई अस्तित्व नहीं है. जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, तो उसकी सोच थी कि आदिवासियों के लिए पैसा खर्च करना बर्बादी है. उन्होंने कहा कि वह (मोदी) सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं और लोगों ने उन्हें अपनी सेवा करने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि वह तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने सूरजपुर आए हैं. छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है. मंगलवार (सात नवंबर) को 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा.