12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की गारंटी मतलब, गारंटी पूरा होने की गारंटी, मुंगेली जनसभा में बोले पीएम, जनता से किए ये वादे

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली में चुनावी जनसभा की. मुंगेली से प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अरुण साव चुनाव लड़ रहे हैं. साव के समर्थन में पीएम ने मुंगेली विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने जनता से कई वादे किए और कहा कि मोदी की गारंटी मतलब, गारंटी पूरा होने की गारंटी.

PM Modi Public Meeting in Mungeli: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने सोमवार को मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में मतदान से साफ है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहा हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप कर रहे हैं, ये आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा. मैं आपके तप के लिए विकास करके आपको लौटाऊंगा, ये गारंटी देता हूं.” पीएम ने कहा कि प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने के लिए मैं आप सबका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं. बहुत लोग मंडप के बाहर हैं, कई लोग धूप में तप रहे हैं. हमारी व्यवस्था में कमी रह गई, इसके लिए मैं भाजपा कार्यकर्ता के रूप में माफी मांगता हूं. पीएम ने कहा कि जब मेरी पहली सभा छत्तीसगढ़ में हुई, मैं हवा का रुख समझ गया था. मैंने पहली सभा में कहा था कि मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं, 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण. ये सब मैं आपकी वजह से कर पाया. आपके विश्वास की वजह से कर पाया हूं. हमने संकल्प पत्र में जो कहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे यह मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी मतलब, गारंटी पूरा होने की गारंटी.

पीएम मोदी ने मुंगेली जनसभा में और क्या-क्या कहा, उनकी कुछ प्रमुख बातें –

  • आज जब मैं महामाया की धरती पर आया हूं तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति का जयघोष हो रहा है

  • पहले चरण के चुनाव से कांग्रेस पस्त, दूसरे चरण के चुनाव से कांग्रेस का अस्त

  • पहले चरण के मतदान से तय हो गया कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है

  • हर तरफ एक ही गूंज है, भाजपा आवत है

  • भाजपा के आने का मतलब है, छत्तीसगढ़ का तेज विकास

  • नौजवानों के सपने पूरे होंगे

  • भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगेगा

  • भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी

  • भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी

  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

  • जिन्होंने आपको लूटा है, उनके जाने का समय आ गया है.

  • महिलाएं, नौजवान, किसान कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं.

  • महिलाओं ने ठान लिया है, उन्हें कांग्रेस एक पल के लिए भी नहीं चाहिए.

  • कांग्रेस भी समझ गई है, अब चला-चली की बेला है. अब कांग्रेस सरकार का कुछ दिन का ही खेला है.

  • इसलिए वो आपको झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं.

  • जनता ने कांग्रेस के हर असत्य को हराना शुरू कर दिया है.

  • आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नई खुशहाली लेकर आएगी, देव दीपावली पर छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस कहीं नजर नहीं आएगी.

  • छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार रहे हैं.

  • कांग्रेस ने अन्य नेता भी खफा हैं, उन्हे भी लगता है उनके साथ धोखा हुआ है.

  • कांग्रेस ने शराबबंदी तो नहीं की सत्ता में आने के बाद शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी.

  • शराब का 2 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हो गया.

  • महिलाओ को धोखा दिया गया, झूठ क्यों बोला. छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें कांग्रेस से पूछ रहीं हैं उनको धोखा क्यों दिया गया. कांग्रेस के पास इसका जवाब नहीं है.

  • मैं छत्तीसगढ़ के विकास की बात करता हूं तो कांग्रेस चिढ़ने लगी लगती है. अब कांग्रेस ने मुझे और पूरे ओबीसी समाज को गाली दी है. कांग्रेस ओबीसी समाज से नफरत करती है. कोर्ट के कहने के बाद भी माफी नहीं मांगी.

  • कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के साथ क्या किया वो भी सब जानते हैं.

  • भाजपा ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया.

  • आज यदि छत्तीसगढ़ से युवा साथी पलायन करने को मजबूर हैं, तो उसकी गुनहगार कांग्रेस है.

  • किसान परेशान हैं, तो गुनहगार कांग्रेस है.

  • आदिवासी भाई बहनों की बदहाली की जिम्मेदार भी कांग्रेस है.

  • 50 साल पहले गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस ने दिया था, पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गरीबी नहीं हटाई

  • भाजपा सरकार में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आएं, जिनके मकान कांग्रेस ने बनने नहीं दिए, उनको मेरा संदेश देना मोदी हर गरीब का पक्का मकान बनाएगा.

  • भाजपा सरकार बनते ही सबके मकान बनवाए जायेंगे.

  • जन औषधि केंद्रो में दवाई पर मोदी 80 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है, 100 रु की दवाई केवल 20 रू में.

  • मेरे धान किसानों मैं आपसे कहना चाहता हूं, धान किसानों से किया वादा पूरा करेंगे ये मोदी की गारंटी है.

  • तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी कहना चाहता हूं, आपका खोया अधिकार वापस देंगे.

  • लाखों महिलाएं महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर रहीं हैं, उनकी आकांक्षाएं हम पूरी करेंगे.

  • भाजपा सरकार आते ही मुंगेली सहित कई जगह पर्यटन इलाकों को विकसित किया जाएगा.

  • भाजपा मतलब सुरक्षा की गारंटी हम यहां शांति की स्थापना करेंगे. सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं.

महादेव ऐप सहित कई घोटालों को लेकर पीएम ने साधा निशाना

पीएम ने कहा 2.5 साल का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन पहले 2.5 साल में ही मुख्यमंत्री ने लूट का अंबार जमा किया और दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया. कांग्रेस के लोग कहते हैं, जब पार्टी के अंदर इतनी बड़ी वादाखिलाफी हो सकती है तो जनता के साथ वादाखिलाफी होगी ही. सुपर सीएम और अधिकारियों ने इतना भ्रष्टाचार किया की सीएम विधायक का चुनाव भी हार रहे हैं. कांग्रेस के लोग वो सवाल भी हल नहीं कर पाते जो छत्तीसगढ़ का 5वीं का बच्चा भी कर सकता है. जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का शौक है, उससे सवाल है महादेव एप में जो 508 करोड़ रुपये से अधिक बांटने के आरोप हैं. जांच एजेंसियों के छापों में पैसे के ढेर पकड़े गए हैं. बताए सीएम को कितना मिला और दिल्ली कितना गया. कांग्रेस के नेताओं ने टिकट बेचकर कितना कमाया ये भी कांग्रेस के गणितज्ञ बताए. पीएससी घोटाले को लेकर युवा भी आपसे सवाल कर रहा है, कौन से गणित के फार्मूले के अंतर्गत नेताओं के अधिकारियों के बच्चों को एडमिशन दिया.

Also Read: दीपावली पर महिलाओं के लिए भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ की हर महिला को देंगे 15,000 रुपए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें