लाइव अपडेट
नरेंद्र मोदी ने टेप का किया जिक्र
नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी के सिंडिकेट का आंखों देखा हाल बताने वाला एक टेप अभी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. न्यू टाउन से कैसे कंस्ट्रक्शन का सिंडिकेट विकसित हुआ, कैसे हावड़ा सहित पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों को भाइपो सर्विस टैक्स ने बेहाल कर दिया, ये पूरे देश ने सुना है. हावड़ा सहित पूरा बंगाल इस बार ममता सरकार को उखाड़ फेकेंगी.
पीएम ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि आदरणीय दीदी ओ दीदी, आपने बंगाल के लोगों के साथ छलावा किया है. पीएम ने कहा कि बंगाल में अब बीजेपी की सरकार बनेगी तो लोगों का विश्वास जीता जाएगा.
दीदी को नहीं मिल रहा पोलिंग एजेंट- पीएम
डोमजूर की रैला में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दीदी से तो अब नंदी भी अपनी नाराजगी खुलकर जताने लगे हैं. स्थिति ये आ गई है कि दीदी के दल को आज पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं.
पीएम मोदी की सभा
अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी हावड़ा के डोमजूर में एक रैली को संबोधित करेंगे. डोमजूर में बीजेपी की ओर से राजीब बनर्जी कैंडिडेट हैं. बनर्जी पहले ममता सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
ममता ने कहा
आरामबाग से टीेएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल खान पर हमला के बाद ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. ममता ने कहा कि चुनाव के बाद मैं एक-एक को देख लूंगी, जो लोग भी हमारे कैंडिडेट पर हमला कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
पीएम ने दिया नया स्लोगन
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का युवा एक-एक टका के लिए तरस रहा है और भाइपो टैक्स में 35-40 करोड़ एक महीने में आ रहा है. इसी वजह से आज बंगाल के कोने-कोने से आवाज आ रही है- 'चलो पालटाई, चलो पालटाई'
बंगाल में आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया- पीएम
नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीचरों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम. बंगाल में आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया. बंगाल के सामान्य लोगों को बंगाल के नौजवानों, यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया. पीएम ने आगे काह कि 10 साल तक आपके टोलाबाज बंगाल लूटते रहे, आदरणीय दीदी आप देखती रहीं.
ममता का पलटवार
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के तोलाबाजी के सवाल पर पलटवार किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि वे तोलाबाजी और कटमनी पर आरोप लगाते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि पीएम केयर फंड का पैसा कहां पर है?
तब चुनाव आयोग हमारे खिलाफ होता- पीएम
पीएम ने कहा कि ममता दीदी, आप वैसे तो हमेशा चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन आपकी जगह हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते. हमारे कैंडिडेट को नोटिस मिलता. सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते. मेरे बाल नोच लिए जाते.
भगवान से पूछने की जरूरत नहीं
कूचबिहार में पीएम ने कहा कि आदरणीय दीदी. रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं. लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं. इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं. ये बात जनता ही आपको बता रही है.
पीएम मोदी ने ममता पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, आपकी वाणी, इन सबको देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी आप चुनाव हार चुकीं हैं.
पीएम ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या बीजेपी, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है.आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं.
पीएम का संबोधन शुरू
कूचबिहार में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. पीएम कूचबिहार (cooch behar) के बाद हावड़ा के डोमजूर में है. पीएम ने कूचबिहार में कहा कि अभी तक जो दो चरण का मतदान हुआ है, उसमें दीदी का जाना तया हो गया है.
दोपहर 12 बजे तक वोटिंग
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 31 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक पश्चिम बंगाल में कुल 34.71 फीसदी मतदान हुआ है.
अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी की रैली
पीएम नरेंद्र मोदी की अब से कुछ देर बाद कूचबिहार में रैली करेंगे. पीएम आज कूचबिहार और डोमजूर में जनसभा करेंगे. वहीं बंगाल में तीसरे फेज का चुनाव जारी है. 31 सीटों के लिए तीन जिलों में मतदाता सुबह सात बजे से मतदान करे रहे हैं.
ममता का आयोग पर निशाना
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर हमला किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग मतदान के दिन मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल के जवान लोगों को वोटिंग से रोक रही है.
बीजेपी स्थापना दिवस पर बोले पीएम
बीजेपी स्थापना के 41 वर्ष पूरे होने पर पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी ने कहा कि देश का शायद ही कोई राज्य या जिला होगा, जहां पार्टी के लिए 2-3 पीढ़ियां न खप गई हों.
10 अप्रैल को पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल को अपराह्न 12:30 बजे नदिया जिले के कृष्णानगर के गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. नदिया जिले के भाजपा प्रवक्ता संदीप मुखर्जी ने बताया कि इस दिन नदिया जिले के भाजपा के सभी उम्मीदवार उपस्थित रहेंगे. मुख्य वक्ता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे. सभा की तैयारी मंगलवार से शुरू होगी. इस सभा में करीब दो से तीन लाख लोग जुटेंगे.
वोटिंग सुस्त
पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में मतदान की रफ्तार सुस्त चल रही है. राज्य में सुबह 9 बजे तक 14.62 फीसदी मतदान हुआ है. यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी है.
चुनाव की तैयारी
बंगाल चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. पश्चिम बंगाल के तीन जिले हावड़ा, हुगली एवं दक्षिण 24 परगना के 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. तीसरे चरण में केंद्रीय पुलिस बल के 618 कंपनियों को तैनात किया गया है.
ममता की जनसभा
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की आज बंगाल चुनाव को लेकर तीन जनसभा है. ममता कालचीनी में पहली रैली को संबोधित करेंगी. वहीं आज पीएम मोदी की भी दो रैली बंगाल में है.
ममता का मोदी पर निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का व्हीलचेयर पर ही धुआंधार प्रचार जारी है. सोमवार को उन्होंने हुगली जिले के चुंचुड़ा, चंडीतला और कोन्ननगर तथा दक्षिण 24 परगना के भांगर में चुनावी रैली की. चुंचुड़ा की रैली में सुश्री बनर्जी ने कहा कि चोटिल होने के बावजूद वह राज्य का चुनाव जीतेंगी और आगे दिल्ली की सत्ता पर नजर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उनके ही लोग शासन करेंगे
अभिषेक के गढ़ में मतदान
तीसरे चरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, क्योंकि उनकी संसदीय सीट डायमंड हार्बर के तहत आनेवाली विधानसभा सीट डायमंड हार्बर, फतला, सतगछिया व विष्णुपुर पर वोट डाले जायेंगे.