22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल को पीएम मोदी की सौगात, 11:15 बजे वंदे भारत को दिखायेंगे हरी झंडी, हावड़ा स्टेशन छावनी में तब्दील

PM Modi in West Bengal|Vande Bharat Express|इसी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 22 से रवाना होगी. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है.

PM Modi in West Bengal|Vande Bharat Train|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 दिसंबर) की सुबह देश की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का उद्घाटन करने हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के लिए रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेंगे. करीब आधे घंटे तक यहां रहने के बाद वह कोलकाता चले जायेंगे. हावड़ा रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. न्यू कॉम्प्लेक्स की शक्ल बदल गयी है.

फूलों से सजा हावड़ा स्टेशन का न्यू कॉम्प्लेक्स

स्टेशन फूलों से सजा है. प्लेटफॉर्म संख्या 21, 22 व 23 की पटरियों तक की सफाई व रंगाई की गयी है. कैब रोड के दोनों ओर गुलदस्ते लगाये गये हैं. पूरे न्यू कॉम्प्लेक्स को सही मायने में नया बना दिया गया है. न्यू कॉम्प्लेक्स के कैब रोड के दिल्ली छोर पर प्लेटफॉर्म संख्या 22 के पास मंच बना है. इसी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 22 से रवाना होगी. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. 22 नंबर प्लेटफॉर्म के साथ 23 नंबर प्लेटफॉर्म को भी तैयार किया गया है.

मंच पर पीएम मोदी के साथ रहेंगी सीएम ममता बनर्जी

जानकारी के अनुसार, मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अन्य अतिथिगण मौजूद रहेंगे. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इस ट्रेन का उद्घाटन तो होगा, पर इसका वाणिज्यिक परिचालन नये वर्ष से शुरू होगा.

Also Read: Indian Railways: पूर्वी भारत के पहले ‘वंदे भारत’ को इस दिन हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी, ऐसा है इंटीरियर
115 करोड़ की लागत से बने हैं रेक

हावड़ा से एनजेपी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वी भारत की पहली ट्रेन होगी. यह ट्रेन हावड़ा व एनजेपी के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की रेक चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में बनी है. इसे बनाने में करीब 115 करोड़ रुपये की लागत आयी है. 16 से 18 डिब्बों वाली वंदे भारत ट्रेन के निर्माण की लागत लगभग 110 से 120 करोड़ रुपये के आसपास आती है. आईसीएफ ने वंदे भारत ट्रेनों को 106 करोड़ रुपये की लागत से बनाना शुरू किया था.

नयी ट्रेन में यात्री सुरक्षा पर विशेष जोर

नयी वंदे भारत ट्रेनों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इस ट्रेन में खतरे की स्थिति में सिग्नल पार करने (एसपीएडी) के मामलों को रोकने के लिए ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम (टीसीएएस) लगाया गया है. नयी ट्रेन के हर डिब्बे में चार इमरजेंसी खिड़कियां बनी हैं. पुरानी वंदे भारत ट्रेनों की अपेक्षा नयी ट्रेनों को कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया गया है. हावड़ा से एनजेपी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव कोच (इसी) में सीटें 360 डिग्री में घूम सकती हैं. हर कोच में मेडिकल किट है. कोच के दरवाजे स्लाइडिंग (हैंड्स फ्री) हैं. दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग बाथरूम है. पूरे रेक में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी. चालक के केबिन सहित हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

साढ़े सात घंटे में तय होगी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की यात्रा

हावड़ा से एनजेपी की दूरी 600 किलोमीटर है. हावड़ा व सियालदह से चलने वाली ट्रेनें एनजेपी पहुंचने में 11 से 12 घंटे लेती हैं, पर वंदे भारत करीब साढ़े सात घंटे में यह फासला तय कर लेगा. इस ट्रेन के शुरू होने से कोलकाता व हावड़ा के शहरी इलाकों में रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे.

Also Read: हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर दौड़ी Vande Bharat एक्सप्रेस, रामपुरहाट में यात्रियों ने ली सेल्फी
हावड़ा-एनजेपी के बीच तीन स्टेशनों पर ठहराव

22301/ 22302 हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़ कर बाकी छह दिन चलेगी. इस ट्रेन का पहला ठहराव बोलपुर, दूसरा मालदा टाउन और तीसरा बारसोई स्टेशन होगा. हावड़ा स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 बजे पर रवाना होकर वंदे भारत 7 बजकर 43 मिनट पर बोलपुर पहुंचेगी. यहां दो मिनट का पड़ाव रहेगा. 7 बजकर 45 मिनट पर यहां से रवाना होगी और 10 बजकर 32 मिनट पर मालदा टाउन पहुंचेगी. यहां भी दो मिनट थमने के बाद 10 बजकर 35 मिनट पर रवाना हो जायेगी. 11 बजकर 50 मिनट पर बारसोई स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 11 बजकर 52 मिनट पर छूटकर दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर एनजेपी पहुंचेगी. वापसी में अपराह्न 3 बजकर 05 मिनट पर एनजेपी से रवाना होकर 4 बजकर 44 मिनट पर बारसोई, 5 बजकर 50 मिनट पर मालदा टाउन और रात के 8 बजकर 22 मिनट पर बोलपुर पहुंचेगी. तीनों स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव होगा. बोलपुर से रवाना होकर ट्रेन रात 10 बजकर 35 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंच जायेगी.

पूर्वी भारत को वंदे भारत की सौगात

अभी देश में 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नयी दिल्ली व वाराणसी के बीच वर्ष 2019 में चली थी. दूसरी वंदे भारत नयी दिल्ली से माता वैष्णोदेवी कटरा के बीच चलायी गयी. तीसरी वंदे भारत मुंबई व अहमदाबाद के बीच, चौथी नयी दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के उना के बीच, पांचवीं मैसूर व चेन्नई के बीच और छठी वंदे भारत महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीगढ़ के बिलासपुर के बीच चल रही है. नयी व सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वी भारत के लिए नये साल की सौगात है.

Also Read: पीएम मोदी कल बंगाल को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जोका-तारातल्ला मेट्रो का करेंगे उद्घाटन
अन्य रेल परियोजनाओं का भी पीएम करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा रेलवे स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) की जोका-तारातला लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. इस लाइन में छह स्टेशन (जोका, ठाकुरपुकुर, साखेर बाजार, बेहला चौरस्ता, बेहला बाजार व तारातला) हैं. इसकी निर्माण लागत 2,475 करोड़ रुपये से अधिक है. इस परियोजना के चालू हो जाने से कोलकाता के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा.

चार रेल परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण

अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री चार रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें 495 करोड़ रुपये की लागत से विकसित बैंची-शक्तिगढ़ तीसरी लाइन, 565 करोड़ रुपये की लागत से विकसित डानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन परियोजना, 254 करोड़ रुपये की लागत से विकसित निमितिया-न्यू फरक्का डबल लाइन, 1080 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित आमबारी फरक्का-न्यू मायानगरी-गुमानीहाट डबलिंग परियोजना शामिल हैं. प्रधानमंत्री 335 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की एनजेपी स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे.

वंदे भारत एक्सप्रेस (भाग- 2)

  • नाम- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या- 22301/22302

  • कुल कोच- 16

  • एग्जीक्यूटिव कोच- 2 (52 सीट प्रति कोच)

  • चेयर कार कोच- 14 (78 सीट प्रति कोच)

  • कुल सीटें- 1128

  • खासयित- एग्जीक्यूटिव कोच की सीटें घूमती हैं

रिपोर्ट- कुंदन झा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें