PM Modi video conferencing with cm : रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंगलवार (16 जून, 2020) को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए, लेकिन एक बार फिर बोलने का मौका नहीं मिला. जब तक झारखंड की बारी आती तब तक समय खत्म हो गया था. इस कारण मुख्यमंत्री सोरेन को बोलने का मौका नहीं मिला. मुख्यमंत्री अब अपनी बात लिखित तौर पर प्रधानमंत्री को भेजेंगे.
वीडियो कॉन्फेंसिंग के बाद रांची के प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में कोरोना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (16 जून, 2020) को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. झारखंड भी इस सूची में शामिल था.
पीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में झारखंड सरकार अपनी पूरी तैयारी के साथ पीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए, लेकिन जब तक झारखंड की बारी, आती तब तक समय ही खत्म हो गया था. इस कारण बोलने का मौका नहीं मिला.
Also Read: Galwan Valley LAC: लद्दाख सीमा पर साहिबगंज का लाल कुंदन ओझा शहीद, गांव में मातम
पीएम के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपराज्यपालों को मौका नहीं मिला है, वो लिखित रूप में अपनी बातें रख सकते हैं. झारखंड को भी बोलने का मौका नहीं मिला. इसलिए हम भी अपनी बातों को लिखित रूप में प्रधानमंत्री को भेजेंगे.
16 जून को 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के प्रमुखों से संवाद
देश के 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं उपराज्यपालों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत हुई. इसमें झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, असम, केरल, त्रिपुरा, हिमाचल, गोवा, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव और लक्षद्वीप शामिल हैं.
17 जून को होगी 15 राज्यों के सीएम व उपराज्यपालों से बातचीत
बुधवार (17 जून, 2020) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों की बातचीत होगी. इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना और ओड़िशा के मुख्यमंत्री एवं जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल शामिल होंगे.
Posted By : Samir ranjan.