15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पीएम नरेंद्र मोदी गोड्डावासियों को देंगे सौगात, लोग 28 अप्रैल से उठा पायेंगे एफएम रेडियो का आनंद

प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी गोड्डावासियों को जल्द बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. 28 अप्रैल को रिले केंद्र का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही यहां के लोग एमएफ रेडियो का आनंद उठा पायेंगे. इस मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दूबे गोड्डा में उपस्थित रहेंगे.

Jharkhand News: गोड्डावासियों के लि, बडी खुशखबरी है. यहां के लोगों को रेडियो एफएम का नया सौगात मिलने जा रहा है. एफएम रेडियो में गीत, संगीत तथा समाचार के साथ विविध भारती के प्रसारण को सुन पायेंगे. 28 अप्रैल को रिले केंद्र का ऑनलाइन उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

रेडियो रिले केंद्र का होगा उद्घाटन

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूब के प्रयास से अब स्थानीय तोर पर रेडियो रिले केंद्र का उद्घाटन के बाद लोगों को एफएम रेडियो का आनंद मिलेगा. स्थानीय लोग अब एफएम रेडियो के माध्यम से दिनभर गीत-संगीत के साथ समाचार सुन पायेंगे. संताल परगना के लिए यह बड़ी उपलब्धि बतायी जा रही है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे मौके पर गोड्डा में मौजूद रहकर उदघाटन कार्यक्रम संपन्न करायेंगें. 28 अप्रैल को उद्घाटन कार्यक्रम दिन के 11 बजे रखा गया है.

क्या होगा रेंज

रेडियों रिले सेंटर के उदघाटन के बाद एफएम रेडियों का प्रसारण किया जायेगा. जिले के करीब 20 किमी दायरे के लोगों को एफएम रेडियों सुनने का मौका मिल पायेगा. लोग रेडियों , एनडरायड माेबाइल फोन एवं अपने कार पर लगे रेडियों आंडियों सिस्टम के माध्यम से एफएम का आनंद लठा पायेंगें. रेडियों रिलें केंद्र शहर के प्रोफेसर कांलनी स्थित आकाशवाणी दूरदर्शन केंद्र के पास ही व्यवस्थित किया जायेगा. फिलहाल यहां से दूरदर्शन आदि रिले की जा रही है.

Also Read: झारखंड : पोड़ैयाहाट की विवाहिता का देवघर के मोहनपुर में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

एक साल पहले ही लोगों को दी थी जानकारी

बता दें कि सांसद डॉ निशिकांत दूबे की ओर से एक साल पहले ही इस बात की जानकारी लोगों को दिया गया था कि जल्द ही गोड्डा वासियों के लिए एफएम रेडियो केंद्र की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इससे लिए उनकी ओर से प्रयास कर केंद्रीय सूचना प्रसारन मंत्री को आवयश्यक पहल का आग्रह किया है.

पीएम मोदी गोड्डावासियों को बड़ा तोहफा देंगे : डॉ निशिकांत दूबे

इस संबंध में गोड्डा सांसद डॅ निशिकांत दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से गोड्डा जिला के लोगों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है. रेडियो रिले केंद्र के माध्यम से लोग एफएम रेडियो से संगीत एवं समाचार का आनंद लें पायेंगे. 28 अप्रैल को रेडियो रिले केंद्र का उद्घाटन दिन के 11 बजे प्रधानमंत्री करेंगे. गोड्डा में मौजूद रहकर कार्यक्रम का खुद गवाह बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें