22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : न्यू ईयर को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में

जानकारी के अनुसार रविवार की रात 12 बजने की राह देख रहे थे. प्रखंड क्षेत्र के उधवा झील व चतरा पहाड़ पर मुख्य रूप से बड़े पैमाने पर लोग नए साल पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. साथ ही कई लोग घर के आसपास बगीचा खेत समेत अन्य जगहों पर भी पिकनिक मनाकर नए साल का आनंद उठाते हैं.

साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के छोटे-बड़े होटल, रेस्टोरेंट और अन्य स्थानों पर नये साल की धूम रहेगी. कहीं पार्टी तो कहीं लंच-डिनर की तैयारी की जा रही है. शहर के आसपास के पिकनिक स्पॉट और धार्मिक स्थलों पर भी भीड़-भाड़ रहेगी. ऐसे में शराब पीकर वाहन चलाने और उत्पात मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. शहर के मुख्य स्थल पर वाहन चालकों की जांच ब्रीथ एनालाइजर मशीन से की जाएगी. जिससे पता चल सके कि शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चला रहे हैं राजमहल थाना थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस मुस्तैद रहेगी शहर की सडक़ों, धार्मिक स्थल और पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस बल तैनात रहेगा सडक़ पर हुडदंग करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही.

नए साल मनाने को लेकर उत्सुक है युवा वर्ग के लोग, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे पुलिस

नया साल आने में कुछ ही मिनट बचे हुए हैं. लेकिन युवा वर्ग के लोग नया साल की मुबारकबाद व मानने को लेकर काफी उत्सुक हो गए हैं. जानकारी के अनुसार रविवार की रात 12 बजने की राह देख रहे थे. प्रखंड क्षेत्र के उधवा झील व चतरा पहाड़ पर मुख्य रूप से बड़े पैमाने पर लोग नए साल पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. साथ ही कई लोग घर के आसपास बगीचा खेत समेत अन्य जगहों पर भी पिकनिक मनाकर नए साल का आनंद उठाते हैं. अभी से ही युवा वर्ग के लोग नया साल मनाने को लेकर काफी उत्सुक हो गया है. डीजे बुक कर अभी से ही नए साल को लेकर डीजे के धुन पर ठुमके लगे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए पिकनिक स्पॉट समेत अन्य संवेदनशील जगहों पर तैनात रहेंगे.

Also Read: साहिबगंज : चार दिन बाद भी नहीं सुलझी तुषार के मौत की गुत्थी, पुलिस के हाथ खाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें