23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में पुलिस ने पिकअप लूट के बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी किया सामान भी बरामद

गोरखपुर में हरपुर बुदहट और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटी गई पिकअप के साथ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में बीते दिनों कुछ बदमाशों ने एक पिकअप वैन की लूट को अंजाम दिया था. अब हरपुर बुदहट और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटी गई पिकअप के साथ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है.

एसपी साहब अरुण कुमार सिंह और एसपी क्राइम इंदु प्रभा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि संत कबीर नगर कोतवाली क्षेत्र के पायल पाल निवासी वासुदेव जायसवाल अपनी पिकअप गाड़ी बुक करने का काम करते हैं. बीते 26 जनवरी को थाली जाने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी बुक की थी. बुक करने वाले बदमाशों ने हरपुर बुदहट क्षेत्र में वासुदेव की पिटाई कर पिकअप गाड़ी लूट ली. इसके बाद मामले में सर्च अभियान शुरू किया. पुलिस ने 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती और बलवा का मुकदमा दर्ज किया था. इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ-साथ हरपुर बुदहट को भी लगाया हुआ था.

Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर में 4 फरवरी से नामांकन होगा शुरू, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

जिसके बाद आज पुलिस ने घेराबंदी कर लूटी गई पिकअप के साथ चोरी का सामान और छह बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुभाष यादव, अमन दुबे, संतोष कुमार दुबे, रविंद्र कुमार, शिवम ओझा, महताब आलम के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने एक पिकअप, बोलेरो, 44500 नगद, दो एलईडी टीवी, 4 लैपटॉप, 13 मोबाइल, 6 चैन, 9 अंगूठी एक झुमका, एक टॉप्स, एक मंगलसूत्र, 7 कील पीली धातु की, 23 जोड़ी बिछिया, 13 पायल समेत पुलिस में घरेलू सामान को भी बरामद किया है.

Also Read: सरस्वती पूजा की तैयारी कर रहे मूर्तिकारों पर इस साल भी कोरोना की पड़ रही मार, नहीं मिल रहे खरीदार

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें