15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के केलियासोल में पुलिस ने साइकिल सहित अवैध कोयला किया जब्त, महिलाओं ने जताया विरोध

धनबाद के केलियासोल में पुलिस को साइकिल सहित अवैध कोयला जब्त करना महंगा पड़ा. इस दौरान महिलाओं ने विरोध जताते हुए पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक की. काफी हो-हंगामा के बाद पुलिस ने अवैध कोयला को जब्त करते हुए साइकिल को छोड़ा.

Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत कालूबथान ओपी क्षेत्र स्थित केलियासोल में गुरुवार की रात पुलिस द्वारा अवैध कोयला लदे सात साइकिल को पकड़े जाने के बाद ग्रामीण महिलाओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान पुलिस को महिलाओं का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. काफी हो-हंगामा एवं नोकझोंक के बाद पुलिस को केवल कोयला जब्त कर संतोष करना पड़ा. वहीं, साइकिल को छोड़ना पड़ा. साइकिल छोड़े जाने के बाद आक्रोशित महिलाएं शांत हुई.

क्या है मामला

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आसपास के विभिन्न अवैध उत्खनन स्थलों से अवैध कोयला साइकिल, स्कूटर और बाइक से चिह्नित स्थान के अलावा नदी घाट घाट भेजी जा रही है. इसी सूचना के आलोक में ओपी प्रभारी प्रदीप राणा दल-बल के साथ लेदाहड़िया पहुंचे थे. पुलिस जैसे ही साइकिल सवारों को रोकने को कहा. सभी लोग साइकिल गिरा कर भाग निकले. सभी स्थानीय ही बताए जा रहे हैं. इधर, पुलिस द्वारा साइकिल एवं कोयला जब्त करने की प्रक्रिया चलायी जा रही थी, तभी दर्जनों की संख्या में महिलाएं वहां पहुंच गयी. महिलाओं का आरोप था कि पुलिस केवल गरीबों पर कार्रवाई करती है. आरोप है कि पुलिस द्वारा साइकिल वालों से पैसा की मांग की गई. महिलाओं ने यह भी कहा कि साइकिल के साथ पुलिस ने बाइक और स्कूटर को भी जब्त किया है.

Also Read: जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स जल्द जाएंगे अमेरिका, झारखंड के शिक्षा मंत्री से मिले जिम लूस

अवैध कोयला को जब्त कर साइकिल को छोड़ा

आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि पुलिस कोल माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. सिर्फ गरीबों को ही परेशान करती है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ महिलाएं काफी हो-हंगामा करनी लगी. महिलाओं ने कहा कि अगर पुलिस साइकिल जब्त करती है, तो वे लोग रोड पर सो जाएंगे. कहा कि रोजी-रोजगार का यही एकमात्र जरिया है. अगर साइकिल नहीं रहेगा, तो उनके घर का चूल्हा कैसे चलेगा. वक्त की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने केवल कोयला जब्त किया, वहीं सभी साइकिल को छोड़ दिया. इसके बाद ही मामला शांत हुआ. इस संबंध में ओपी प्रभारी प्रदीप रावण ने कहा कि पुलिस कोयला जब्त की है. वहीं, कुछ महिलाओं द्वारा हो-हंगामा किया गया, लेकिन समझाने पर मान गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें