गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में लूटपाट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच गाजियाबाद से लूट की घटना सामने आई है. जहां शालीमार गार्डन इलाके में 30 जून को एक ज्वैलर के साथ लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. दरअसल बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस और तीन बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई. जहां दो अभियुक्तों को गोली लग गई. जबकि एक फरार हो गया. लेकिन बाद में तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने मीडिया से बताया तीनों अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. इनसे लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के पास से लूट के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. 3 किलो 400 ग्राम चांदी और करीब 9.45 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. लूट का खुलासा करने वाली टीम को दस-दस हजार की नगद राशि इनाम दिया गया है. आरोपियों की पहचान भी हो गई है. जिसमें दो गौतमबुद्ध नगर और एक खोड़ा का रहने वाला है.
डीसीपी ने आगे बताया कि 30 जून को शालीमार गार्डन में एक ज्वेलर के साथ लूट की घटना कारित की गई थी. बुधवार को चेकिंग के दौरान 3 संदिग्ध एक बाइक से भाग रहे थे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में 2 अभियुक्तों को गोली लगी है और एक अन्य अभियुक्त फरार हो गया. हालांकि बाद में तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनसे लूट का सामान बरामद किया गया है. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है.
#WATCH 30 जून को शालीमार गार्डन में एक ज्वेलर के साथ लूट की घटना कारित की गई थी। कल चेकिंग के दौरान 3 संदिग्ध एक बाइक से भाग रहे थे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में 2 अभियुक्तों को गोली लगी है और एक अन्य अभियुक्त फरार हो गया। बाद में तीसरे… pic.twitter.com/ayO6p7J8ae
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023