Jharkhand News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के सुरबुरा-झरझरा नया हाट बाजार के आसपास के जंगल व पहाड़ में छिपा कर रखे गये 5 IED केन बम को पुलिस ने बरामद किया है. हर केन बम का वजन 2-2 किलोग्राम है. इसके बाद CRPF
और BDDS की टीम ने सभी केन बम को नष्ट किया.
सोमवार को (9 अगस्त) चाईबास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए टोकलो थाना क्षेत्र के सुरबुरा- झरझरा नया हाट बाजार के आस-पास जंगल व पहाड़ में IED बम छुपा कर रखा गया है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस एवं CRPF 60 बटालियन के संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया.
सर्च अभियान के दौरान चाईबासा जिला पुलिस बल, CRPF 60 बटालियन की BDDS टीम एवं सुरक्षा बलों द्वारा SOP के अनुरूप सतर्कता मूलक कार्रवाई करते हुए गठित अभियान दल के द्वारा टोकलो थाना क्षेत्र के सुरबुरा के जंगल पहाड़ क्षेत्र से 05 केन IED बम बरामद किया गया. लेकिन, समय रहते CRPF और BDDS की टीम ने सभी केन बम को नष्ट कर दिया.
Also Read: नक्सली कांडों में जेल की हवा खा चुके रामचंद्र के साथ ऐसा क्या हुआ कि बदल गयी जिंदगी
अभियान दल में CRPF 60 बटालियन के उप कमांडेंट जियाउल हक, निरीक्षक राज कुमार सिंह, उप निरीक्षक सचिन कुमार, उप निरीक्षक संतोष कुमार, BDDS इंचार्ज एवं उनकी टीम, कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएसन, रिजर्व गार्ड सुशील कुमार शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.