लातेहार, वसीम अख्तर : लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड के चैनपुर पंचायत ग्राम अहिरपुरवा में मंगलवार को नदी किनारे एक व्यकित का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद रात में बाढ़ के साथ बहकर शव आया था. पानी में रहने से इसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद अहिरपुरवा ग्राम प्रधान सुरेश उरांव महुआडांड़ थाना को एक शव मिलने कि सूचना दिया. पुअनि अजय कुमार दास पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गांव वालों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई. मृतक की पहचान महुआडांड़ पंचायत के राजडण्डा गांव निवासी जेराल्ड लकड़ा ( 65 ) के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा दिया है.
जेराल्ड लकड़ा नदी किनारे पूरे साल उगाता था सब्जी
बता दें कि सोमवार शाम लगभग पांच बजे हवा और गर्जन के साथ लगभग दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई है. मृतक जेराल्ड लकड़ा की पत्नी फुलमनी लकड़ा ( 60 ) इस घटना के बारे में बताती है कि 15 साल से राजडण्डा नदी के किनारे झोपड़ी लगाकर साल भर हम दोनों पति-पत्नि सब्जी उगाते है और फिर बाजार में इसे लाकर बेचते हैं. जीविका चलाने का मुख्य साधन यही है. बेटा है, लेकिन अलग और बाहर रहता है. वह बताताी है सप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने गई थी. इसी बीच बारिश के कारण लौटने में देर हो गई. बारिश छुटने पर पति भी लेने पहुंचा तब तक अंधेरा हो गया था. अंधेरे में हम एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार करके बगान की ओर जा रहे थे कि अचानक पानी में रफ्तार बढ़ी और वह फिसल गया. इतने में ही उसका हाथ मृरे हाथ से छूट गया और वह बह गया. पूरी रात पत्नी नदी के किनारे उसे तलाशती रही और आवाज लगाती रही.
Also Read: कुड़मी समुदाय का रेल रोको आंदोलन वापस, फिर भी प्रभावित हो सकता है ट्रेनों का परिचालन, जानें कारण