झारखंड के पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तलवा गांव में पोलिना मरांडी की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के तीन दिनों बाद मामले का उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने बंगाल पुलिस में कार्यरत एएसआइ माधव सिंघा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि तलवा गांव में पोलिना मरांडी की उसके घर में ही हत्या कर दी गयी थी.
कॉल डिटेल्स से हुई गिरफ्तारी
पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि घटना का उद्भेदन मृतका पोलिना मरांडी की कॉल डिटेल्स से हुआ है. कॉल डिटेल में उजागर हुआ है कि पोलिना की हत्या 14 मार्च की रात को तलवा स्थित उसके घर में हुई और इसकी हत्या में माधव सिंघा सहित अन्य व्यक्ति का भी हाथ है. बताया कि कॉल डिटेल्स के मुताबिक पोलिना और माधव सिंघा घटना की शाम रामपुरहाट में एक साथ थे. दोनों के बीच तीन वर्षों से नजदीकियां थीं. घटना की रात दोनों अलग-अलग वाहन से रामपुरहाट से तलवा स्थित पोलिना के निजी आवास पहुंचे और एक षड्यंत्र के तहत वहां एक और व्यक्ति के सहयोग से देर रात पोलिना की हत्या कर दी. हत्या के बाद माधव सिंघा पॉलिना के मोबाइल को साथ लेते गया और तारापीठ स्थित एक तालाब में फेंक दिया. पोलिना जड़ी-बूटी बेचने का कार्य करती थी और इस सिलसिले में उसका अक्सर आसाम आना-जाना होता रहता था. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और नजदीकियां बढ़ीं.
तारापीठ थाने में पदस्थापित है आरोपी एएसआई
गिरफ्तार आरोपी सहायक पुलिस निरीक्षक माधव सिंघा वर्तमान में बीरभूम जिला अंतर्गत तारापीठ थाने में पदस्थापित है. आरोपी माधव सिंघा बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना अंतर्गत बैधनाथपुर ग्राम का निवासी है. माधव सिंघा को रविवार की रात तारापीठ थाने में ही बीरभूम पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे पाकुड़िया थाने लाया गया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.