Poonam Pandey Alive: मशहूर बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं. जी हां, पूनम पांडे ने खुद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लाइव होकर एक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में उन्होंने कहा वह जिंदा हैं. इससे पहले, अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत की खबर ने शुक्रवार को पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. उनके आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि उनकी मौत कानपुर में सर्वाइकल कैंसर के कारण हुई. इन सब के बीच कहानी में एक नया मोड़ तब आया, जब अपनी मौत की खबर जारी होने के अगले दिन, यानी शनिवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा हैं.
सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता
अपने वीडियो मैसेज में पूनम पांडे ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की शिकार वह नहीं हुईं, लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी के बारे में जानती नहीं थीं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है, आइए इस बीमारी को लेकर महिलाओं को जागरूक करें. अपको बता दें कि शुक्रवार को अभिनेत्री पूनम पांडे के मैनेजर ने उनके मौत जानकारी दी थी. मैनेजर ने खुलासा किया कि एक फरवरी की रात को सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
Also Read: WATCH: जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने स्टाफ मेंबर्स का लिया अजीब इम्तिहान, 10 साल पुराना प्रैंक वीडियो वायरलपब्लिसिटी स्टंट था ये?
अभिनेत्री की मौत की खबर उनके इंस्टाग्राम हैंडल से साझा की गई थी. इस खबर के साझा होने के 24 घंटे बाद अभिनेत्री खुद सामने आई और बताया कि यह उनका पब्लिसिटी स्टंट था, जो उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया था. अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के बीच पूनम पांडे ने दूसरा वीडियो जारी कर लोगों को आहत करने के लिए माफी भी मांगी.
एक्ट्रेस के वीडियो पर आये कैसे-कैसे कमेंट्स?
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जब वीडियो पोस्ट कर यह बताया कि वह जिंदा हैं, तो उसपर कई तरह के कमेंट आ गए. देखते ही देखते लोग उन्हें ऐसे भद्दे मजाक पर खरी-खोटी भी सुनाने लगे. पार्थ नाम के एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट किया- अगली बार लोग आपको गंभीरता से नहीं लेंगे, आपने अपनी पूरी विश्वसनीयता नष्ट कर दी है. वहीं, हेशा चीमा नाम की एक अन्य यूजर ने इसे अब तक का सबसे खराब पब्लिसिटी स्टंट बताया. यही नहीं, राकेश द्विवेदे नाम के एक यूजर ने तो अभिनेत्री की इस हरकत के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर दी. इसके साथ ही सोशल मीडिया के अन्य प्लैटफॉर्म्स पर एक्ट्रेस को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई.
CHEAP PUBLICITY STUNT? : Model #PoonamPandey is alive. She claimed she did awareness using her "death"!!
— N E O 🌟 (@TheSavageNeo) February 3, 2024
Ab To iski Sach mein Mayyat Ho jayegi Kon Hi Isko condolences dega ?
#PoonamPandeyDeathpic.twitter.com/LfhpQjck8Z
We confirm that #PoonamPandey is alive. She is doing publicity stunt by her death news. #PoonamPandeyDeath@BollywoodKiNews pic.twitter.com/UQ0xSZlVzk
— Reetesh Pal 🇮🇳 (@PalsSkit) February 2, 2024
Poonam Pandey is the biggest fraud, she is alive 😭😂😭#PoonamPandey #PoonamPandeyDeath #PoonamPandeyAlive pic.twitter.com/GPeYvyTTK1
— पूजा चौहान (@Pooja4C) February 3, 2024
If something happens to Poonam Pandey in Real
— Simple man (@ArbazAh87590755) February 3, 2024
Public and doctor: #PoonamPandey pic.twitter.com/WfX9aB6W08
Onlyfans..com wale after knowing poonam pandey is alive be like 🙂#PoonamPandeyDead#PoonamPandeyAlive#PoonamPandeyDeath#PoonamPandey pic.twitter.com/555xS1CpvP
— Anurag Jareda (@Anurag_4M) February 3, 2024
Rakhi your friend hasn’t left your side, she is alive…don’t worry😂😂😂 #PoonamPandeyDeath #PoonamPandey pic.twitter.com/d5WxOBkeWz
— Asmi (@asmubabyyy) February 3, 2024
Worst publicity stunt ever 😠#PoonamPandey pic.twitter.com/URnYoeZ8pU
— Ankit (@revengeseeker07) February 3, 2024
#PoonamPandey is alive.. She said she did this for #CervicalCancer awareness.. People's reaction after knowing that.. 😅#poonampanday#PoonamPandeyDead pic.twitter.com/Rwq1LSQc4h
— Crime Master Gogo (PARODY) 🇮🇳 (@vipul2777) February 3, 2024
Also Read: Viral Video: हेलमेट में बैठा हुआ था सांप, देख कर कांप जाएंगे आपScenes right now.#PoonamPandey | #PoonamPandeyDeath pic.twitter.com/OxQ8j0cDCc
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) February 3, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले, द स्किन डॉक्टर नाम के एक वेरिफाइड अकाउंट पर लिखा गया, सर्वाइकल कैंसर के मरीज अचानक नहीं मरते. अभी-अभी पूनम पांडे का इंस्टाग्राम चेक किया. चार दिन पहले तक वह ठीक थी और ग्लैमरस वीडियाे पोस्ट कर रही थी. अगर वह वाकई मर चुकी है तो इसकी जांच होनी चाहिए. पिछले दिनों उनके पति के साथ खराब रिश्ते की खबरें आई थीं, जिसमें पुलिस भी शामिल थी.
उन्होंने आगे कहा, मुझे आशा है कि यह सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के रूप में छिपा हुआ कोई प्रचार स्टंट नहीं है, जो अनैतिक और गैर-जिम्मेदाराना होगा, खासकर जब स्वास्थ्य जागरूकता जैसे संवेदनशील मुद्दों से निपट रहा हो.
हरे कृष्णा और बूचर नामक दो अलग-अलग एक्स अकाउंट पर लिखा गया, क्या सच में पूनम पांडे की मृत्यु हो गई है या फिर उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है. बता दें कि साल 2011 में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर क्रिकेटर्स के सामने न्यूड डांस की पेशकर कर पूनम पांडे पहली बार चर्चा में आयी थी.
पूनम पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं. उनका पूरा फिल्मी करियर विवादों से भरा रहा है. पूनम को फैन्स एक बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर जानते हैं. अपने बिंदास अंदाज के चलते ही उन पर कई मुकदमे भी दर्ज होते रहते हैं.
बहरहाल, सर्वाइकल कैंसर की बात करें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 2020 में अनुमानित 6 लाख 4 हजार नये मामलों और 3 लाख 42 हजार मौतों का आंकड़ा सामने आया था. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सर्वाइकल कैंसर के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं और यहां लगभग हर 8 मिनट में सर्वाइकल कैंसर से एक महिला की मौत हो जाती है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो कमजोर इम्यूनिटी, मल्टिपल पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध, जेनाइटल हाइजीन की कमी और कम उम्र में जिन महिलाओं के बच्चे होते हैं, उन्हें इस कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. हाल ही में पेश किये गए अंतरिम बजट में भी निर्मला सीतारमण ने भी सर्वाइकल कैंसर के खतरे पर जोर देते हुए कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया है.