Population Studies cources, colleges, scope: पॉपुलेशन स्टडीज, जिसे डेमोग्राफी यानी जनसांख्यिकी के तौर पर भी जानते हैं, जनसंख्या का एक व्यवस्थित अध्ययन है. यह विषय जनसंख्या की विशेषताओं, वृद्धि एवं अन्य परिवर्तनों से संबंधित है. आप अगर पॉपुलेशन स्टडीज की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इस विषय में एमए या एमएससी प्रोग्राम के साथ आगे बढ़ सकते हैं…
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज (आईआईपीएस) ने मास्टर्स एवं पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. आप अगर पॉपुलेशन स्टडीज के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो ग्रेजुएशन के बाद यहां से मास्टर्स कर अपने भविष्य को एक नयी दिशा दे सकते हैं. तकरीबन सात दशक पहले भारत सरकार, टाटा ट्रस्ट एवं संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त प्रयोजन से स्थापित यह संस्थान अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित किया जाता है. जनसंख्या अध्ययन में प्रशिक्षण एवं अनुसंधान का मौका देनेवाला यह देश का एक प्रमुख शीर्ष संस्थान है.
आप यहां से पॉपुलेशन स्टडीज से मास्टर ऑफ आर्ट्स/ साइंस (एमए/एमएससी) कर सकते हैं. बायो-स्टेटिस्टिक्स एवं डेमोग्राफी में एमएससी करने का विकल्प है. इसके अलावा आप यहां से मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज (एमपीएस) कर सकते हैं. प्रत्येक कोर्स की क्रमश: 55-55 सीटें हैं. इन कोर्सेज में चयनित छात्रों को 5000 रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप दी जायेगी. कक्षाओं की शुरुआत 11 जुलाई, 2023 से होगी. पीएचडी प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दिये गये नोटिफिकेशन लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
पॉपुलेशन स्टडीज में एमए/एमएससी : इस दो वर्षीय फुल टाइम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त या स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं.
बायो-स्टेटिस्टिक्स एंड डेमोग्राफी में एमएससी : इस प्रोग्राम की अवधि भी दो वर्ष है. इसमें प्रवेश के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बायो-स्टेटिस्टिक्स/ हेल्थ स्टेटिस्टिक्स/ मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स में बीए या बीएससी डिग्री प्राप्त कर चुके या अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र आवेदन कर सकते हैं.
मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज : यह एक वर्षीय कोर्स है, जिसमें मान्यताप्राप्त संस्थान से एंथ्रोपोलॉजी, बायो-स्टेटिस्टिक्स, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हेल्थ स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, पॉपुलेशन स्टडीज, पॉलिटिकल साइंस, पॉपुलेशन एजुकेशन, साइकोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी एवं स्टेटिस्टिक्स में एमए/एमएससी करने वाले छात्र प्रवेश ले सकते हैं.
आयु सीमा : मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष एवं अन्य सभी मास्टर कोर्सेज के लिए 25 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 30 जून, 2023 के आधार पर की जायेगी.
सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए संस्थान द्वारा कॉमन ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा. टेस्ट में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. पॉपुलेशन स्टडीज में एमए/एमएससी एवं मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज के लिए आयोजित एंट्रेंस टेस्ट में मैथमेटिक्स एवं स्टेटिस्टिक्स, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल नॉलेज एवं सोशल साइंस पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट का आयोजन 30 अप्रैल, 2023 को किया जायेगा. अन्य कोर्सेज के टेस्ट पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
इंस्टीट्यूट की वेबसाइट https://iipsindia.ac.in/content/admissions में दिये गये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक से आवेदन करना है. आवेदन के दौरान किसी तरह की तकनीकी दिक्कत होने पर हेल्प डेस्क नंबर 8448513269 / 9310611990 पर जानकारी ले सकते हैं.
अंतिम तिथि : 2 अप्रैल, 2023.
https://www.iipsindia.ac.in/sites/default/files/Final_Admission_Bulletin_2023_24_0.pdf