Pradosh Vrat 2023: सनातन धर्म में त्रयोदशी तिथि का विशेष महत्व है. त्रयोदशी तिथि देवों के देव महादेव और माता पार्वती को समर्पित है, इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखकर प्रदोष काल में पूजा करने पर मनचाहा वर की प्राप्ति होती है, इसके साथ ही आपका वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
प्रदोष व्रत हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है, इस व्रत के पुण्य प्रताप से विवाहित महिलाओं के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है. वहीं, अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शीघ्र शादी के लिए प्रदोष व्रत पर विशेष उपाय करने का विधान है. अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है, तो शीघ्र विवाह के लिए प्रदोष व्रत पर ये उपाय जरूर करें.
प्रदोष व्रत के दिन सुबह उठकर स्नान करें और सफेद या पीले वस्त्र धारण करें, इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना है. इस दिन पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करना है. शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का दूध, दही और पंचामृत से अभिषेक करें.
-
अगर आपकी शादी में बाधा अशुभ ग्रहों के प्रभाव के चलते आ रही है, तो प्रदोष व्रत पर स्नान-ध्यान करने के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर महादेव का अभिषेक करें, इस उपाय को करने से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम हो जाता है और शादी के योग शीघ्र बनने लगते हैं.
-
अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो प्रदोष व्रत के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद जल में शहद, सुगंध और सफेद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होते है.
-
अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत पर कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें, इस उपाय को करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होते है.
-
अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है, तो प्रदोष व्रत व्रत के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद लाल रंग का वस्त्र धारण करें, इस समय मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करें. अब अर्पित सिंदूर को अपने माथे पर लगाकर शीघ्र शादी की कामना मां पार्वती से करें.
-
इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें
-
स्नान के बाद साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
-
फिर भगवान के समक्ष व्रत का संकल्प लें
-
यदि संभव है तो व्रत -उपवास करें.
-
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
-
शिव -पार्वती जी के साथ-साथ श्री गणेश की पूजा करें.