22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: अस्पताल में लगी आग, तीसरी मंजिल पर फंसा डॉक्टर का परिवार

प्रयागराज के एक अस्पताल में बुधवार को आग लग गई. तीसरी मंजिल पर डॉक्टर का परिवार फंस गया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया और डॉक्टर के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला.

Prayagraj News: जिले के कचहरी रोड स्थित एक हॉस्पिटल में बुधवार शाम अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हॉस्पिटल में एडमिट सभी मरीजों को सामने स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, कचहरी रोड पर हर्षित द्विवेदी का मां भगवती मदर एंड चाइल्ड केयर के नाम से अस्पताल स्थित है. बुधवार की शाम हॉस्पिटल की ओटी में रखे फ्रीज में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने गंभीर रूप ले लिया. कुछ ही देर बाद आग की लपटें देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई.

Also Read: Prayagraj News: जीबी पंत संस्थान में शिक्षकों की भर्ती पर बवाल, ‘आइसा’ ने किया विरोध प्रदर्शन

चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में आग की लपटें उठते देख सामने स्थित आनंद हॉस्पिटल कर्मचारी भाग कर मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल के कर्मचारियों के साथ मिलकर एडमिट बच्चों और उनके परिजनों को बाहर निकाला. इधर हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना पर ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Also Read: Prayagraj News: पीएम मोदी का 21 दिसंबर को प्रयागराज आगमन, स्वयंसेवी महिलाओं से करेंगे संवाद, तैयारियां तेज

मां भगवती चाइल्ड केयर एंड मेटरनिटी सेंटर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सीएफओ , एफएसओ सिविल लाइन मय दो यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए. अस्पताल के प्रथम तल पर बने ऑपरेशन थिएटर रूम में आग विकराल रूप और धुआं देख हॉस्पिटल में लगे कांच को तोड़कर वेंटिलेशन द्वारा धुंए को बाहर किया गया और आग पर काबू पाया गया.

हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना पर रेस्क्यू करने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को पता चला कि डॉक्टर हर्षित द्विवेदी के परिवार के लोग तीसरी मंजिल पर फंसे हुए हैं. सीएफओ राजीव पांडेय ने रेस्क्यू टीम बनाकर डॉक्टर हर्षित द्विवेदी के परिवार की डॉ. गरिमा (42), डॉ. हरदीप (40), स्वर्णिम द्विवेदी (12) अंजली (23) और नव्या द्विवेदी (12) को सुरक्षित बाहर निकाला.

Also Read: प्रयागराज जंक्शन पर अब समय से पहुंचेगी ट्रेनें, बमरौली-मनौरी के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली शुरू

हॉस्पिटल से बाहर आते ही डॉक्टर हर्षित द्विवेदी के परिवार के लोग आपस में लिपट कर रोने लगे. इस दौरान मौके पर जमा भीड़ ने रेस्क्यू टीम के काम को देखकर जमकर तारीफ की. रेस्क्यू टीम में शामिल फायरमैन धर्मेंद्र मिश्रा, संजय सिंह चौहान और इंद्रजीत यादव ने अपनी जान पर खेल कर सभी को सकुशल बाहर निकाला.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें