18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIIT में एक मार्च से ऑफलाइन मोड में होगी पढ़ाई, कैंपस में इन छात्रों को ही मिलेगी एंट्री

Prayagraj News: कैंपस में केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने टीके की दोनों डोज ले ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन सभी को करना होगा.

Prayagraj News: प्रायगराज झलवा स्थित ट्रिपलआईटी ऑफलाइन कक्षाओं के लिए एक मार्च से पूरी तरह से खोल दिया जायेगा. यह निर्णय प्रवेश, मूल्यांकन विभाग की बैठक में लिया गया. निदेशक प्रो. पी नागभूषण ने बताया कि पीएचडी, एमटेक और एमबीए के छात्र एक मार्च से झलवा परिसर में ऑफलाइन कक्षाएं ले सकेंगे.

केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा प्रवेश, जिन्होंने लिया है टीका

प्रो. नागभूषण ने कहा कि कैंपस में केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने टीके की दोनों डोज ले ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन सभी को करना होगा. इसके साथ ही कैंपस परिसर में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. छात्रों को कैंपस के अंदर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करना होगा.

Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रैगिंग, आधी रात छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, गले में बेल्ट बांधकर घसीटा

बीटेक के छात्रों के लिए 1 मार्च से खुल जाएगा छात्रावास

निदेशक ने बताया कि बीटेक छात्रों के लिए छात्रावास एक मार्च से खुलेंगे जबकि वे ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू होने तक परिसर के छात्रावासों से ऑनलाइन मोड में क्लास अटेंड कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि बीटेक चतुर्थ वर्ष छात्रों के लिए 18 अप्रैल से छात्रावास उपलब्ध रहेंगे, बीटेक तृतीय वर्ष 21 मार्च से, बीटेक द्वितीय वर्ष 25 जुलाई से और बीटेक प्रथम वर्ष 12 अप्रैल 2022 से खोला जाएगा .और इसके बाद सभी कक्षाएं ऑफ लाइन मोड में ही चलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें