22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: रेलवे को जुर्माने से ‘छप्पर फाड़’ कमाई, 30 करोड़ के लाभ से अफसर गदगद, नियम न तोड़ने की अपील

प्रयागराज मण्डल को माह अप्रैल से नवंबर 2021 तक टिकट चेकिंग से जबरदस्त कमाई हुई है. प्रयागराज मंडल रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें

Prayagraj Railway News: रेलवे के प्रयागराज मंडल को बीते आठ माह में जुर्माने से ‘छप्पर फाड़’ कमाई हुई है. रेलवे ने यह कमाई बिना टिकट, अनियमित टिकट, मास्क के बगैर यात्रा करने, स्टेशन परिसर में गंदगी करने वालों से, बिना प्लेटफार्म टिकट स्टेशन में प्रवेश करने और बगैर सामान की बुकिंग के यात्रा करने वालों से कमाई हुई है.

इस संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने चार लाख से अधिक यात्रियों से बतौर जुर्माना 30 करोड़ से अधिक की वसूली की है. इससे रेलवे के प्रयागराज मंडल के खजाने को भारी लाभ हुआ है. रेलवे को पहुंचे इस लाभ से सभी अधिकारी गदगद हैं. प्रयागराज मण्डल को माह अप्रैल से नवंबर 2021 तक टिकट चेकिंग से जबरदस्त कमाई हुई है. प्रयागराज मंडल रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. साथ, ही स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलायें एवं रेल प्रशासन का सहयोग करें. नियम विरुद्ध यात्रा करने वालों पर रेलवे की कार्रवाई लगातार ऐसे ही जारी रहेगी.

किससे कितना वसूला जुर्माना?

· बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वाले 4,63,795 यात्रियों से प्रयागराज मंडल ने 30,49,46,635 रुपए जुर्माना वसूला

· बिना बुक सामान एवं गंदगी फैलाने वाले 3760 यात्रियों से 6,10,445 रुपए जुर्माना वसूला गया

प्लेटफॉर्म तथा स्टेशन परिसर में बिना मास्क प्रवेश करने वाले 9982 लोगों से 11,16,500 जुर्माना वसूला गया

Also Read: Magh Mela 2022: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां तेज, इस बार वैक्सीनेटेड लोगों को ही मिलेगी सुविधा पर्ची

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें