21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं कोलकाता, अत्याधुनिक युद्धपोत का जलावतरण व नशामुक्ति अभियान की करेंगी शुरुआत

राष्ट्रपति दोपहर का भोजन राजभवन में करेंगी और दोपहर के भोजन के बाद राष्ट्रपति राजभवन से सीधे गार्डनरीच शिपबिल्डर्स इंजीनियरिंग लिमिटेड जायेंगी और वहां भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत ''विंध्यगिरि'' का जलावतरण करेंगी.

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कोलकाता पहुंच गई हैं और इस दौरान वह यहां दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. वह भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत का जलावतरण और एक नशामुक्ति अभियान की शुरुआत करेंगी. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि मुर्मू हुगली नदी के तट पर ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड’ (जीआरएसई) केंद्र में भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट 17 अल्फा’ के छठे नौसैन्य युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का जलावतरण करेंगी जिससे भारत की समुद्री ताकत में और इजाफा होगा. परियोजना के तहत पहले युद्धपोत का जलावतरण 2019 और 2022 के बीच हुआ था.

अत्याधुनिक युद्धपोत का जलावतरण 

यह तीसरा और आखिरी युद्धपोत है जिसका कोलकाता स्थित युद्धपोत निर्माता ने परियोजना के तहत नौसेना के लिए निर्माण किया है. अधिकारी ने कहा कि उपकरण और पी17ए जहाजों की प्रणालियों के लिए 75 प्रतिशत ऑर्डर स्वदेशी कंपनियों से है जिसमें सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम (एमएसएमई) भी शामिल हैं. यह अत्याधुनिक युद्धपोत आधुनिक उपकरणों से लैस है और सेवा के लिए भारतीय नौसेना को सौंपे जाने से पहले इसका व्यापक परीक्षण किया जाएगा. पी17ए निर्देशित मिसाइल युद्धपोत हैं. प्रत्येक युद्धपोत की लंबाई 149 मीटर है. इसका वजन लगभग 6,670 टन और गति 28 समुद्री मील है. ये वायु, सतह और सतह से नीचे तीनों आयामों में खतरों को बेअसर करने में सक्षम है.

Also Read: Kolkata: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के नये टेंट का उद्घाटन
नशामुक्ति अभियान की करेंगी शुरुआत

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू यहां राजभवन में ब्रह्म कुमारी द्वारा आयोजित ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत ‘मेरा बंगाल, व्यसन मुक्त बंगाल’ अभियान का आरंभ करेंगी. पिछले साल राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुर्मू का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले उन्होंने मार्च में राज्य का दौरा किया था. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कई सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है.

Also Read: कह रही बंगाल की जनता, प्रधानमंत्री पद पर विराजें ममता : फिरहाद हकीम
क्या है राष्ट्रपति का कार्यक्रम 

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को कुछ घंटों के दौरे पर महानगर आ रही हैं और इस दौरान वह यहां दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगी. राजभवन में वह एक गैर सरकारी संगठन की पहल पर कोलकाता में होने वाले नशा विरोधी अभियान की शुरुआत करेंगी. बताया गया है कि राष्ट्रपति दोपहर का भोजन राजभवन में करेंगी और दोपहर के भोजन के बाद राष्ट्रपति राजभवन से सीधे गार्डनरीच शिपबिल्डर्स इंजीनियरिंग लिमिटेड जायेंगी और वहां भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत ”विंध्यगिरि” का जलावतरण करेंगी. कार्यक्रम के बाद वह दोपहर में दिल्ली लौट जायेंगी.

Also Read: ममता सरकार ने बंगाल को अंधेरे में धकेल दिया, बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
आज राष्ट्रपति के आवागमन के लिए कुछ सड़कों पर यातायात रहेगी प्रभावित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गुरुवार को शहर में कार्यक्रम होने के कारण महानगर के कुछ रास्तों में यातायात सेवा प्रभावित रहने की जानकारी कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गयी है. जिन रास्तों पर ट्रैफिक सेवा प्रभावित रहेगी, उनके जगह वैकल्पिक रास्तों से वहां के वाहनों को मोड़ा जायेगा. ईएम बाइपास में दक्षिण की तरफ हूडको से साइंस सिटी की तरफ जानेवाले रास्ते को सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक बंद रखा जायेगा, इस दौरान सीआईटी रोड से एपीसी रोड तक वाहनों की आवाजाही रहेगी. इसके बाद मां फ्लाइइोवर से फिर एजेसी बोस रोड तक सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक और फिर14.50 बजे से 15.30 बजे तक मां फ्लाईओवर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इसी तरह से शहर के विभिन्न रास्तों पर यातायात प्रभावित रहने की आशंका है.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें