कांथी (रंजन माइती) : वर्ष 2011 के बाद पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में सबसे चर्चित क्षेत्र है नंदीग्राम. नंदीग्राम के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में और उनके घर से कुछ ही दूरी पर 6 फरवरी को बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के युवराज अभिषेक बनर्जी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अभिषेक बनर्जी कांथी के किसी मैदान में जनसभा कर सकते हैं.
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी. पूर्वी मेदिनीपुर जिला के युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुप्रकाश गिरि ने बताया कि संभवत: 6 फरवरी को अभिषेक बंद्योपाध्याय कांथी के किसी मैदान में जनसभा करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले शुभेंदु अधिकारी जिला में जनसभा किया करते थे. वह किसी और को जिला में आने ही नहीं देते थे.
तृणमूल नेता सुप्रकाश गिरि ने यहां तक आरोप लगाया कि पैसे कमाने के लिए शुभेंदु अधिकारी ने जिला को लीज पर ले रखा था. जब जेब भर गयी, तो पार्टी छोड़कर चले गये. शुभेंदु अधिकारी के आवास से कुछ ही दूरी पर होने वाली अभिषेक की जनसभा के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि वह कांथी के कॉलेज मैदान में रैली करेंगे.
Also Read: …तो सार्वजनिक रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा, ममता बनर्जी के भतीजा अभिषेक बनर्जी ने कहापूर्वी मेदिनीपुर जिला तृणमूल के को-ऑर्डिनेटर मामूद हुसैन ने कहा कि एक समय था, जब तृणमूल कांग्रेस के लिए शुभेंदु अधिकारी कार्यक्रम किया करते थे. अब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. जब से वह भाजपा में शामिल हुए हैं, उसके बाद से ही लगातार ममता बनर्जी के भतीजा और युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी पर हमला बोल रहे हैं.
दूसरी तरफ, अपनी हर सभा में अभिषेक बनर्जी भी शुभेंदु अधिकारी को टार्गेट कर रहे हैं. उन पर कटाक्ष कर रहे हैं. शुभेंदु ने ममता बनर्जी के भतीजे को ‘तोलाबाज भाईपो’ कहा, तो अभिषेक ने उसका भी खुलकर जवाब दिया. इसी बीच, ममता बनर्जी ने शुभेंदु के विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.
Also Read: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राम मंदिर के लिए चंदा मांगेगा विश्व हिंदू परिषदसूत्रों की मानें, तो ममता बनर्जी भी फरवरी के महीने में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के लिए आ सकती हैं. इससे पहले अभिषेक बनर्जी कांथी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. अभिषेक के नेतृत्व में तृणमूल के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है. कांथी के प्रभात कुमार कॉलेज मैदान में अभिषेक की जनसभा की तैयारी की जा रही है.
Also Read: जय श्रीराम के नारे पर ममता के बाद TMC सांसद नुसरत जहां भी भड़कीं, ट्विटर पर निकाली भड़ासपश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव कराये जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. 294 सदस्यीय विधानसभा में सरकार गठन के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विरोधी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों पार्टियों ने विधानसभा पर कब्जा के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
Posted By : Mithilesh Jha