13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का हुआ ट्रांसफर, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया गया. राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य योगेंद्र सिंह माहुर पर भ्रष्टाचार के छह आरोप लगे थे, जिसमें से 5 सही पाए गए हैं.

भ्रष्टाचार के मामले को लेकर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया गया. अलीगढ़ के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य योगेंद्र सिंह माहुर पर भ्रष्टाचार के छह आरोप लगे थे, जिसमें से 5 सही पाए गये. निदेशक की रिपोर्ट पर प्रिंसिपल का ट्रांसफर कानपुर स्थित राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज कर दिया गया है.

2018 से प्रिंसिपल के पद पर कार्य कर रहे थे

राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संचालन के बाद से प्रैक्टिस आफ मेडिसिन प्रोफेसर योगेंद्र सिंह माहुर को आयुष विभाग ने प्रिंसिपल की जिम्मेदारी सौंप थी. 2018 से अब तक वह प्रिंसिपल के पद पर कार्य करते रहे. इस दौरान उनके कारनामे जिले से लेकर शासन तक चर्चाओं में रहे. कालेज प्राचार्य के कारनामों की शिकायत पूर्व विधायक दलवीर सिंह व कर्मचारी की पत्नी लक्ष्मी देवी ने शासन में की थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए शासन ने जांच बैठा दी थी. होम्योपैथिक निदेशक डॉ अरविंद कुमार वर्मा को जांच अधिकारी नामित किया गया था. करीब 6 महीने की जांच के बाद प्राचार्य दोषी पाए गये.

Undefined
अलीगढ़: भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का हुआ ट्रांसफर, जानें पूरा मामला 2
कॉलेज परिसर में हर्बल गार्डन के नाम पर धान की फसल उगाने का आरोप

कॉलेज में उपलब्ध स्टाफ, उपकरण एवं अन्य संसाधन के संबंध में निरीक्षण दल के समक्ष कॉलेज व संस्था का पक्ष ठीक से प्रस्तुत नहीं किया गया. बिना शासन निदेशालय के अनुमति प्राप्त के कॉलेज स्तर पर संविदा व नियमित शिक्षकों की समिति बनाकर उनसे संस्तुति प्राप्त कर एसबीआई में खाते खुलवाकर उसमें धनराशि जमा करवाई, कॉलेज व संस्था के विभिन्न भवन आदि का स्वयं के स्तर से शुभारंभ कर शिलापट्टिका लगवाई गई, बिना शासन व निदेशालय की अनुमति प्राप्त किए छात्रावास के लिए सिक्योरिटी गार्ड तथा स्वीपरों को एजेंसी के माध्यम से तैनात कराया गया. छात्राओं से सिक्योरिटी के नाम पर धनराशि वसूली गई. कॉलेज परिसर में हर्बल गार्डन के नाम पर धान की फसल उगाने का आरोप सही पाया गया.

Also Read: अलीगढ़: संगोल को अयोध्या के राममंदिर में स्थापित करने की मांग, बौद्ध महासभा करेगा जंतर मंतर पर प्रदर्शन लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की संस्तुति के बाद होगी दंडात्मक कार्यवाही

निदेशालय के उपसचिव प्रेम प्रकाश ने पत्र जारी कर प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह माहुर को वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, कानपुर में प्रोफेसर प्रैक्टिस आफ मेडिसिन के पद पर तैनात कर दिया है. इस प्रकरण में प्रोफेसर पर होने वाले दंडात्मक कार्यवाही को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की संस्तुति के बाद आदेश निर्गत किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें