11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में कैसे बनायी अपनी जगह, किया खुलासा, बोली- मैं अहम या गरूर को खुद पर हावी नहीं…

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि कोई और ऐसा क्यों नहीं कर पाया? भारत से किसी अन्य अभिनेता ने आपकी तरह लीक से हटकर जाने की क्यों नहीं सोची? मेरे पास इसका जवाब नहीं है.''

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस को बीते दिनों सिटाडेल के प्रीमियर में देखा गया. यहां एक्ट्रेस रेड डाउन में काफी ग्लैमरस लग रही थी. अब उन्होंने कहा कि हर कोई उनसे पूछता है कि उन्होंने हॉलीवुड में जगह कैसे बना ली और कोई अन्य भारतीय कलाकार यह क्यों नहीं कर पाया? उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है, लेकिन उन्हें बस इतना पता है कि वह भारत में मिली अपनी शोहरत को सिर पर रख कर साथ नहीं ले गईं.

हॉलीवुड को लेकर क्या बोली प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि कोई और ऐसा क्यों नहीं कर पाया? भारत से किसी अन्य अभिनेता ने आपकी तरह लीक से हटकर जाने की क्यों नहीं सोची? मेरे पास इसका जवाब नहीं है.” उन्होंने कहा कि उन्हें बस इतना पता है कि उन्होंने क्या किया है वह भारत में मिली अपनी शोहरत को सिर पर रख कर साथ नहीं ले गईं और शायद इसलिए ही वह आज इस मुकाम पर हैं.

सिटाडेल को लेकर एक्साइटेड हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच ‘प्राइम वीडियो’ के शो ‘सिटाडेल’ के अमेरिकी संस्करण के प्रीमियर के लिए भारत आईं थीं. प्रियंका के अलावा इसमें अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘सिटाडेल’ सीरीज के पहले दो धारावाहिक दुनियाभर में 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर 40 भाषाओं में प्रसारित किए जाएंगे. अभिनेत्री ने कहा, मैं भारत से हूं और यहां मैं एक बड़ी कलाकार हूं और मेरे पास 20 लोगों की टीम है. मैं वहां (हॉलीवुड में) यह नहीं करती. मैं ऑडिशन देती हूं. मुझे कमरे में जाने और अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई हिचक नहीं है. मैं काम से नहीं डरती. मैं अपने अहम या गरूर को खुद पर हावी नहीं होने देती.

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

प्रियंका ने 2012 में बतौर पर गायिका हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. अदाकारा के गीत ‘इन माई सिटी’ और ‘एक्जोटिक’ को काफी सराहा गया था. अदाकारा बाद में 2015 में ‘एबीसी’ की ड्रामा सीरीज ‘क्वांटिको’ में भी नजर आईं. वह एक अमेरिकी नेटवर्क की सीरीज में काम करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री थीं. प्रियंका ने इसके बाद 2017 में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की. हाल ही में वह ‘द मैट्रिक्स रिसर्शन’ में नजर आईं. हिंदी फिल्म जगत में अपने 20 साल लंबे करियर में प्रियंका ‘फैशन’ ‘कमीने’, ‘7 खून माफ’, ‘बर्फी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘दिल धड़कने दो’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review LIVE: सलमान खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार, फैंस में क्रेज
छोटे काम से नहीं कतराना चाहिए

प्रियंका ने कहा कि चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, काम करने का तरीका यही है कि पहले छोटे-छोटे किरदार निभाए जाएं और अपनी प्रतिभा साबित की जाए. उन्होंने कहा, बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के दौरान भी मैंने यही किया था… फिल्म जगत में ऐसे ही काम किया जाता है. मैं कड़ी मेहनत करने से नहीं कतराती. मैं दृढ़ता दिखाने से नहीं डरती… जब आप उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं और अपना काम देखते हैं तब आपको लगता है कि आपने फिर कर दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें