रायपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कई योजनाएं चला रही है. भूपेश बघेल सरकार आपका आज और कल सुरक्षित करने में जुटी है. छत्तीसगढ़ का नेतृत्व सेवाभाव वाला है. यही वजह है कि यहां की महतारी आज हर मंच पर पूजी जा रही हैं. इनकी सुख-समृद्धि के लिए सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है. वे भिलाई के जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सम्मेलन में शामिल से पहले उन्होंने कई स्टॉल देखे. छत्तीसगढ़ में काम कर रहीं समूह की महिलाओं में से कुछ प्रतिनिधियों का काम मिसाल है. आपकी मेहनत और आपके जज्बे को सलाम है. इस दौरान हमने आत्मनिर्भर महिलाओं से चर्चा भी की. उनमें गजब का आत्मविश्वास दिखा. चेहरे पर मुस्कुराहट थी. महिलाओं की आत्मनिर्भरता देख काफी खुशी हुई कि सरकार के सहयोग से आधी आबादी अपने पैरों पर खड़ी हो रही है. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन केंद्रों को संवारने को लेकर छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना लागू करने की घोषणा की.
महंगाई से छत्तीगढ़ की सरकार ने दिलायी राहत
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब महंगाई की समस्या से जूझ रही हैं. आपको महंगाई से राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं, ताकि आपको आर्थिक राहत मिल सके. इस राज्य में धान की कीमत सर्वाधिक है, जबकि पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं है. अन्य राज्यों में किसानों की संख्या घट रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में लोग खेती-बाड़ी की ओर लौट रहे हैं. किसानों को मिल रही उचित कीमत और अन्य योजनाओं के कारण महंगाई से राहत दिलाने की कोशिश की गयी है. उसका फायदा यहां के लोगों को मिल रहा है.
Also Read: क्यों बोले छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल- पीएम मोदी सिर मुंडाएं तो हिमंता विस्व सरमा को हिंदू मानूं
महिलाओं को सशक्त करने को लेकर चल रहीं कई योजनाएं
प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी गयी राहत से महंगाई से निबटने में महिलाओं को मदद मिली है. महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने कई योजनाएं बनायी हैं. भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का नेतृत्व सेवाभावी है और आपके आज व कल को बुलंद बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
Also Read: PHOTOS: छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत
आत्मनिर्भरता देख हुई खुशी
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सम्मेलन में शामिल से पहले उन्होंने कई स्टॉल देखे. छत्तीसगढ़ में काम कर रहीं समूह की महिलाओं में से कुछ प्रतिनिधियों का काम मिसाल है. आपकी मेहनत और आपके जज्बे को सलाम है. इस दौरान हमने आत्मनिर्भर महिलाओं से चर्चा भी की. उनमें गजब का आत्मविश्वास दिखा. चेहरे पर मुस्कुराहट थी. छत्तीसगढ़ की सरकार ने उनकी मदद की है और वे आज अपने पैरों पर खड़ी हैं. भूपेश बघेल की सरकार ने महिलाओं के लिए जितनी भी योजनाएं लाई हैं, वे काफी सोच विचारकर लायी गयी हैं. 10 लाख से अधिक महिलाएं समूहों से जुड़ी हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं. कई महिला समूहों की अच्छी आमदनी है.
छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांस्कृतिक धरोहर व पर्यटन केंद्रों को संवारने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना लागू करने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी हैं. इसका पूरा लाभ महिलाओं को मिलेगा. छत्तीसगढ़ में महिला-पुरुष भागीदारी से हर काम करते हैं. हमेशा से महिलाओं का सम्मान रहा है.
महिला समृद्धि सम्मेलन में सीएम ने दी सौगात
महिला समृद्धि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिलावासियों को 309 करोड़ 56 लाख रुपए के 186 विकास कार्यों की सौगात दी. इनमें 241 करोड़ 59 लाख रुपए के 123 भूमिपूजन कार्य एवं 67 करोड़ 97 लाख रुपए के 63 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन केंद्रों को संवारने को लेकर छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना लागू करने की घोषणा की. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समाज में हमेशा महिलाओं को सम्मान मिला है. लैंगिक अनुपात में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य रहा है. महिलाएं तो घर भी देखती हैं और बाहर भी काम करती हैं. इसलिए हमने सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाईं. कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की. स्वयं सहायता समूहों की कर्ज की सीमा बढ़ाई. उनका कर्ज माफ किया. बीपीओ खोले गए हैं. गारमेंट फैक्ट्री खोली गयी है, ताकि आर्थिक संपन्नता आए. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संवारने का काम किया गया है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी सम्मेलन को संबोधित किया.