24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pro Kabaddi League: दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 41-22 से हराया, प्वाइंट टेबल में नंबर वन

Dabang Delhi Beat Gujarat Giants दबंग दिल्ली की ओर से ऑलराउंडर विजय कुमार और ऑलराउंडर संदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. विजय ने जहां 8 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाये.

प्रो कबड्डी लीग 8 (Pro Kabaddi League 2022) के 81वें मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 22 के मुकाबले 41 प्वाइंट से हराया. इससे पहले दबंग दिल्ली को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली की ओर से विजय और संदीप नरवाल ने किया शानदार प्रदर्शन

दबंग दिल्ली की ओर से ऑलराउंडर विजय कुमार और ऑलराउंडर संदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. विजय ने जहां 8 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाये. वहीं संदीप नरवाल और आशु मलिक ने 6-6 प्वाइंट बनाये. जबकि डिफेंडर कृष्णा ने 5 प्वाइंट बनाये. अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में खेले नीरज नरवाल ने 4 प्वाइंट दिल्ली के लिए बनाये.

Also Read: Pro Kabaddi League: पुनेरी पलटन ने यूपी योद्धा को 44-38 से हराया, असलम और मोहित का सुपर 10 रेड

पहले हाफ में ही दिल्ली ने बनाया दबदबा

दिल्ली की टीम ने गुजरात जायंट्स पर पहले ही हाफ में बढ़त बना लिया था. पहले हाफ में दिल्ली का स्कोर 22 और गुजरात का स्कोर केवल 11 था. पहले हाफ में दिल्ली ने गुजरात को एक बार ऑल आउट भी किया, जिससे उसे दो अंक भी मिले.

दूसरे हाफ में भी दिल्ली ने दबदबा कायम रखा

दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने गुजरात पर अपना दबदबा कायम रखा. दूसरे हाफ में दिल्ली ने 19 प्वाइंट और गुजरात की टीम ने केवल 11 प्वाइंट ही बनाया. दूसरे हाफ में दिल्ली ने गुजरात को एक बार ऑल आउट किया.

14 में 8 मैच जीतकर दिल्ली प्वाइंट टेबल में टॉप पर

दबंग दिल्ली की टीम ने अबतक 14 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि दो मैच दिल्ली का टाई रहा था. दिल्ली के अबतक 48 प्वाइंट हैं, जिससे टीम प्वाइंट टेबल में नंबर वन स्थान पर बनी हुई है. दूसरी ओर गुजरात जायंट्स की टीम 12 मैच खेलकर केवल तीन के बाद 28 प्वाइंट लेकर प्वाइंट टेबल में 11वें स्थान पर पहुंच गयी है. गुजरात ने अबतक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 3 मैच गुजरात के टाई रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें