21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खूंटी में 14 जुलाई से चलेगा प्रोजेक्ट रेल, बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने पर दिया जाएगा जोर

खूंटी में 14 जुलाई से प्रोजेक्ट रेल यानी रेगुलर असेसमेंट फॉर इम्प्रूव्ड लर्निंग कार्यक्रम चलेगा. इसके तहत 14 माध्यमिक और प्रत्येक प्रखंड से दो-दो माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा.

Jharkhand News: खूंटी जिले में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रोजेक्ट रेल (Regular Assessment for Improved Learning- RAIL) की शुरुआत की जायेगी. प्रोजेक्ट रेल खूंटी प्रखंड के चयनित 14 माध्यमिक और प्रत्येक प्रखंड से दो-दो माध्यमिक और उच्च विद्यालय में चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत 14 जुलाई से की जायेगी. चयनित स्कूलों के शिक्षकों को आठ जुलाई को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की बैठक में दिया.

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर होगी साप्ताहिक जांच

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत चयनित विद्यालयों में गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान का पढ़ाये गये सिलेबस के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर साप्ताहिक जांच की जाएगी. जिससे बच्चों के अधिगम स्तर एवं उनमें दिन प्रतिदिन हुए प्रगति का आकलन किया जायेगा. इसके लिए एक डैशबोर्ड बनाया जायेगा. जिसमें साप्ताहिक परीक्षाएं, पाठ्यक्रम की जानकारी, बच्चों की परफॉर्मेंस एनालिसिस प्रदर्शित की जायेगी. डैषबोर्ड को एनआईसी से जोड़ा जायेगा.

प्लस टू स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश

उपायुक्त ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा फल का विद्यालय वार आकलन रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा. इसके अलावा स्कूलों के आधारभूत संरचना, शिक्षकों की उपलब्धता, बच्चों की उपस्थिति, स्मार्ट क्लास, अन्य गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट बनाने के लिए कहा. उन्होंने जिला स्तरीय समिति द्वारा सभी प्लस टू स्कूलों का भी निरीक्षण करने के लिए कहा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन का चुआं और छोटे झरनों की जियो मैपिंग पर जोर, अधिकरियों को दिये कई निर्देश

सपनों की उड़ान पर भी जोर

उन्होंने एसएमसी के कार्य का अनुश्रवण करने, समय पर अभिभावक बैठक करने, प्रत्येक सप्ताह विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान कर सफाई करने, पौधारोपण करने, स्कूल परिसर में गार्डेनिंग क्लब विकसित करने, फायर मॉक ड्रिल कराने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सपनों की उड़ान के तहत इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्राओं का भी निरंतर असेसमेंट करने के लिए कहा. मौके पर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें