रघुवर दास आज ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. ओडिशा के नए राज्यपाल रघुवर दास सोमवार तड़के पुरी पहुंचे. एक दिन बाद, यानी 31 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले उन्होंने यहां जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु के दर्शन किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब, वंचित लोगों के सेवा के लिए महाप्रभु जगन्नाथ मुझे यहां लाये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की गरीब जनता के लिए राजभवन का दरवाजा 24 घंटे खुला रहेगा. श्रीमंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में रघुवर दास ने कहा कि यह ईश्वर का आशीर्वाद ही है कि भगवान कृष्ण ओडिशा की इस भूमि पर सदियों से भगवान जगन्नाथ के रूप में विराजमान हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि जगन्नाथ जी की इस पावन धरती पर राज्य की जनता की सेवा करने का मौका मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18 अक्तूबर को रघुवर दास को ओडिशा का नया राज्यपाल नामित किया था.
सीएम नवीन पटनायक ने किया स्वागत
ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण समारोह से पहले रघुवर दास का सोमवार को भुवनेश्वर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजभवन में उनका स्वागत किया. मौके पर स्पीकर प्रमिला मल्लिक समेत अन्य मौजूद थे.
महाप्रभु जगन्नाथ का लिया आशीर्वाद
सोमवार सुबह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रघुवर दास पुरी पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद वह पुरी स्थित राजभवन गये. वहां से श्रीमंदिर पहुंचे. श्रीमंदिर में सिंहद्वार पहुंचने के बाद उनका स्वागत किया किया गया. यहां उन्होंने अपनी पत्नी संग पूजा अर्चना की.