19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के सांसदीय क्षेत्र पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, काशी को साधने के लिए रुट मैप तैयार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल की 17 फरवरी को यात्रा वाराणसी पहुंचेगी और वे काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए भी पहुंच सकते हैं. यह यात्रा ऐसे समय में वाराणसी पहुंच रही है, जब ज्ञानवापी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

लोकसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले देश की सभी राजनैतिक पार्टियां अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल की 17 फरवरी को यात्रा वाराणसी पहुंचेगी और वे काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए भी पहुंच सकते हैं. यह यात्रा ऐसे समय में वाराणसी पहुंच रही है, जब ज्ञानवापी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में राहुल गांधी काशी पहुंचकर क्या संदेश देते हैं, इस पर सबकी निगाहें रहेंगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 फरवरी को वाराणसी आ रहे हैं. यहां पर करीब 12 किलोमीटर तक काफी घनी आबादी और संकरे रास्तों से उनकी न्याय यात्रा गुजरेगी.यात्रा के बीच में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव और गौदोलिया जैसे अत्यधिक भीड़ वाले इलाके भी पड़ेंगे. राहुल गांधी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और गोदौलिया पर आम लोगों को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पूरा रुट मैप जारी कर दिया गया है. राहुल गांधी 16 फरवरी को चंदौली के नौबतपुर से यूपी की सीमा में प्रवेश करेंगे. चंदौली स्थित सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज ये शहीद स्थल तक यात्रा चलेगी. इसके बाद रात में विश्राम गंगा पार चंदौली के पड़ाव में ही करेंगे. वहीं वाराणसी से आगे भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए अमेठी पहुंचेंगे. जहां पर 2 दिन तक न्याय यात्रा निकलेगी. इसके बाद यात्रा रायबरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. बता दें कि वाराणसी में 17 फरवरी को गोलगड्डा के मंदिर मार्ग ये यात्रा की शुरुआत होगी. वहां से विश्वेश्वर गंज तिराहा, मैदागिन चौराहा, श्री काशी विश्वनाथ, गोदौलिया चौराहा, मंडुआडीह चौराहा तक यात्रा निकलेगी. यह शहर का सबसे ज्यादा भीड़ वाला इलाका है. मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और कारोबारियों का यहां जन सैलाब उमड़ता रहता है. इन्हीं के बीच से न्याय यात्रा निकालने की तैयारी है. राहुल गांधी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे. फिर गौदोलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित भी करेंगे. यहां पर रोजाना 2 लाख से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालुओं का आवागमन हो जाता है. ऐसे में भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत भी होनी तय है.

Undefined
Pm मोदी के सांसदीय क्षेत्र पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, काशी को साधने के लिए रुट मैप तैयार 2
Also Read: पीएम मोदी इस तारीख को आयेंगे काशी, 10 जिलों के किसानों से होंगे रूबरू, इतने करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात राहुल गांधी का मंडुआडीह चौराहे पर होगा भव्य स्वागत

गोदौलिया से लक्सा और रथयात्रा होते हुए राहुल गांधी की यात्रा मंडुआडीह चौराहे पर पहुंचेगी. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी भदोही निकल जाएंगे. वहां पर इंदिरा मिल चौराहा, राजपुरा चौराहा से होते हुए ज्ञानपुर इंटर कॉलेज में यात्रा रूकेगी. राजपुरा चौराहा पर राहुल गांधी का भाषण होगा. ज्ञानपुर इंटर कॉलेज में रात में विश्राम के बाद 16 फरवरी को गोपीगंज चौक से होते हुए यात्रा प्रयागराज में प्रवेश करेगी. प्रयागराज में हंडिया, हुब्सा मोर, नासिरपुर, हाथी पार्क, मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चौराहा, सोरांव, तेलियरगंज, मलक्का, मऊ आइमा और अंतिम पड़ाव रामफाल इनारी होगा. यहीं पर रात में विश्राम करेंगे.

Also Read: लोकसभा चुनाव: झबुआ से मध्य प्रदेश की छह आदिवासी सीटों पर निशाना साधेंगे पीएम मोदी, फिर पहुंचेंगे राहुल गांधी राहुल गांधी की यात्रा अमेठी में रहेगी 2 दिन

प्रयागराज से आगे 19 फरवरी को प्रतापगढ़ की ओर निकलेंगे. यहां पर भगवान चुंगी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, लालगंज चौक से गांधी इंटर कॉलेज, संगीपुर पहुंचेंगे. इसके बाद अमेठी में प्रवेश कर जाएंगे. यहीं से यात्रा शुरू होगी. सरगरा तिराहे पर राहुल गांधी और न्याय यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. गौरीगंज स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में यात्रा रूकेगी. यहां नजदीकी टोल बाबू गंज पर राहुल गांधी लोगों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद अमेठी के तेनुडा में रात में विश्राम होगा. 20 फरवरी को अमेठी के फुसर्तगंज से यात्रा की शुरुआत होगी. यहां से रायबरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी.

Also Read: चुनाव के दौरान सोना-चांदी लेकर यात्रा करने वालों को मिलेगी सहुलियत, आयकर विभाग ने जारी किया यह दिशा निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें