24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी पॉप स्टार ने ठुकरा दी थी राज कपूर की फिल्म हिना, इनकी वजह से मिला जेबा बख्तियार को मौका

क्या आप जानते हैं कि फिल्म के शानदार संवाद पाकिस्तानी लेखिका हसीना मोइन ने लिखे थे? कथित तौर पर फिल्म की कास्टिंग में उनकी भी भूमिका थी. जब राज कपूर मेंहदी पर काम कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात हसीना मोइन से हुई. कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म के संवाद लिखे थे.

क्या आपको 1991 की ऋषि कपूर की फिल्म हिना याद है? यह एक रोमांस ड्रामा थी जिसका निर्माण और निर्देशन रणधीर कपूर ने किया था. फिल्म की प्लानिंग और शुरुआत राज कपूर ने की थी लेकिन इसका निर्माण शुरू होने से पहले ही उनका निधन हो गया. तब रणधीर ने इसके निर्देशन की कमान संभाली. इसे राज कपूर की आखिरी फिल्म माना जाता है. मेंहदी एक कमर्शियल हिट साबित हुई. यह सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए भारत का सबमिशन भी था.

फिल्म के संवाद हसीना मोइन ने लिखे थे

फिल्म के शानदार संवाद पाकिस्तानी लेखिका हसीना मोइन ने लिखे थे. कथित तौर पर फिल्म की कास्टिंग में उनकी भी भूमिका थी. जब राज कपूर हिना खान पर काम कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात हसीना मोइन से हुई. कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म के संवाद लिखे थे, लेकिन उन्होंने कोई क्रेडिट लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद राज कपूर को पटकथा लेखक जैनेंद्र जैन का नाम क्रेडिट में डालने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पाकिस्तानी पॉप स्टार ने ठुकराया ऑफर

जब हसीना फिल्म के लिए संवाद लिख रही थीं, तब उन्होंने राज कपूर को जेबा बख्तियार के बारे में बताया था. जेबा उस समय पाकिस्तान की एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर शुरुआत में फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए पाकिस्तानी पॉप स्टार नाजिया हसन को लेना चाहते थे. नाजिया ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया क्योंकि वह सिंगिंग पर फोकस करना चाहती थीं.

ऋषि कपूर को किया गया फाइनल

रिपोर्ट्स के अनुसार, जेबा के काम को देखने के बाद राज कपूर ने उन्हें फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में लेने का मन बना लिया. शुरुआत में ऐसी प्लानिंग बनाई गई थी कि राजीव कपूर फिल्म में लीड रोल निभायेंगे. लेकिन उस समय ऋषि कपूर के स्टारडम को देखते हुए राजीव की जगह उनका नाम फाइनल किया गया था.

Also Read: कंगना रनौत ने शेयर की अपनी 8 पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट, सिर्फ एक बॉलीवुड मूवी इसमें शामिल
राज कपूर को हो गया था निधन

जेबा की कास्टिंग को अंतिम रूप देने से पहले ही राज कपूर का निधन हो गया. रणधीर कपूर ने हसीना मोइन के जरिए जेबा से संपर्क किया. उन्होंने उन्हें ऑडिशन के लिए भारत बुलाया. रणधीर और ऋषि दोनों ही उसकी प्रतिभा से प्रभावित हुए और उसे फिल्म में लेने का फैसला किया. बता दें कि फिल्म 20 जून 1991 को रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें