17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह, कहा- तेजी से होगा जिले का विकास

लोहरदगा के अलावे लातेहार, चंदवा, गुमला, सिमडेगा एवं महुआडांड इलाके तक के लोग दिल्ली जाने के लिए लोहरदगा आएंगे. और ऐसे में लोहरदगा की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

लोहरदगा में रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा से लोगों में हर्ष व्याप्त है. लोग काफी उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि लोहरदगा की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. व्यापारिक गतिविधियां और बढेगी साथ ही व्यापारियों को भी काफी सुविधा होगी. इस मुद्दे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. केमिस्ट एंड डगीस्ट एसोसिएशन के मलय दत्ता लालू ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव होने से लोहरदगा के विकास की गति तेज होगी.

लोहरदगा के अलावे लातेहार, चंदवा, गुमला, सिमडेगा एवं महुआडांड इलाके तक के लोग दिल्ली जाने के लिए लोहरदगा आएंगे. और ऐसे में लोहरदगा की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व वाड पार्षद कमलेश कुमार का कहना है की नयी दिल्ली जाने के लिए अब रांची जाने की जरूरत नहीं होगी.लोगों को काफी सुविधा होगी. युवा व्यवसायी मिथलेश कुमार का कहना है कि अब दिल्ली दुर नहीं है.

दिल्ली जाने के लिए पहले रांची जाना पडता था. रांची जाने में जो खर्च होता था वह बचेगा. समय की भी बचत होगी और सुविधा भी होगी. सिमेंट छड व्यवसायी उपेन्द्र प्रसाद का कहना है कि पहले दिल्ली दूर थी लेकिन जब राजधानी एक्सप्रेस यहां रुकेगी तो दिल्ली दूर नहीं रहेगी. दिल्ली जाने के लिए अब लोहरदगा रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन मिलेगी जिससे समय एवं पैसे की भी बचत होगी. व्यवसायी सह ट्रक आनर एसोसिएशन के सुनील भगत का कहना है कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होना बहुत महत्वपूर्ण है .

इससे यहां के व्यापारियों को भी काफी सुविधा होगी. दिल्ली जाने के लिए हमें रांची जाना पड़ता था लेकिन अब लोहरदगा में ट्रेन रुकेगी तो सुविधा होगी. सामाजिक कार्यकर्ता सह दंत चिकित्सक डा टी साहु का कहना है कि लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होना एक महत्वपूर्ण कदम है.इसके लिए सांसद सुदर्शन भगत बधाई के पात्र हैं.

इससे लोहरदगा के विकास की गति तेज होगी.अधिवक्ता कुमार चंद्र शेखर का कहना है कि राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से सभी लोगों को सुविधा होगी खासकर विद्यार्थियों को इससे काफी सुविधा होगी जो लोग कोटा, जयपुर, दिल्ली में पढ़ने जाते हैं उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए रांची जाना पड़ता था. लेकीन अब ये सुविधा लोहरदगा मे उपलब्ध होगी. पत्रकार लोकेश केशरी का कहना है कि राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होना लोहरदगा के विकास के लिए एक बेहतर कदम साबित होगा. लोहरदगा मे राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से यहां की व्यापारिक गतिविधियां भी बढेगी. व्यवसाय आगे बढेगा.लोहरदगा सीधे दिल्ली से जुड जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें