17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video भाई ने बहन से सांप को बंधवाई राखी, विषधर ने भाई की ले ली जान

Rakshabandhan रक्षाबंधन पर बिहार के सारण में एक सांप ने बहन के सामने उसके भाई को डंस लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सबसे अजीब बात यह है कि उसी भाई ने अपनी बहन से उस सांप को राखी बंधवाया था.

पटना.रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर बिहार के सारण में एक सांप ने बहन के सामने उसके भाई को डंस लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सबसे अजीब बात यह है कि उसी भाई ने अपनी बहन से उस सांप को राखी बंधवाया था.

यह वाक्या सारण के मांझी थाना के शीतलपुर की है. यहां के रहने वाले मनमोहन उर्फ भूअर (25 वर्ष) पिछले कई वर्षों से सांपों के साथ ही रहा करता था. गांव के किसी व्यक्ति को यदि कोई सांप डंस लिया तो लोग मनमोहन के पास उसका इलाज के लिए पहुंचते थे. मनमोहन भी सर्प दंश से पीड़ित को जड़ी-बूटी की मदद से ठीक कर देता था. लेकिन, रविवार को उसी सांप ने मनमोहन को डंस लिया. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को मनमोहन अपनी बहन के पास सांपको लेकर पहुंचा और अपनी बहन को सांप को राखी बांधने को कहा. भाई के कहने पर बहन ने उसे राखी बांध दी.

https://twitter.com/rajeshrepoter/status/1429423989856694282

इसके बाद मनमोहन ने अपने हाथों में सांपों की पूछ पकड़कर उसके साथ खेलने लगा. इसी क्रम में एक सांप ने मनमोहन के पैर में काट लिया. जिससे कुछ घंटों के बाद ही मनमोहन की मौत हो गई. इस घटना के बाद आस पास के लोग वहां पर एकत्रित हो गए हैं. आस पास के लोग मनमोहन की मौत से स्तब्ध हैं. दरअसल, आस पास के लोग मनमोहन को सांपों का सच्चा मित्र व उसके ऊपर दैवीय चमत्कार की बात मानकर लोग उसे बहुत ही सम्मान की नजर से देखते थे. सांप काटने के बाद लोग उसे आदर सहित बुलाते थे और जड़ी बूटी की मदद से पीड़ित व्यक्ति को ठीक कर देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें