18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के हल्दीपोखर में रामनवमी झंडा जुलूस विवाद के बाद बंद रहा बाजार, गश्ती करती रही पुलिस

हल्दीपोखर में रामनवमी विसर्जन जुलूस दौरान विवाद के बाद शनिवार को हल्दीपोखर, हाता और हेंसल बाजार पुरी तरह से बंद रहा. इस दौरान हल्दीपोखर बाजार पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में रामनवमी विसर्जन जुलूस दौरान विवाद के बाद शनिवार को हल्दीपोखर, हाता और हेंसल बाजार पुरी तरह से बंद रहा. इस दौरान हल्दीपोखर बाजार पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा. क्षेत्र में एसपी (ग्रामीण) मुकेश कुमार लुणायत, अनुमण्डल दंडाधिकारी पीयूष कुमार सिन्हा, डीएसपी मुसाबनी चंद्र शेखर आज़ाद, डीएसओ राजीव रंजन दल बल के साथ गश्ती करते हुए लोगों से शांति की अपील करते रहे.

इधर, पदाधिकारियों ने विजय बजरंग अखाड़ा कमेटी के लोगों से भी मुलाकात की. जहां लोगों ने जुलूस के दौरान पत्थरबाजी करनेवाले दूसरे पक्ष पर सख्त कार्रवाई और पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद को हटाने की मांग की.

स्थिति की जायजा लेने पहुंचे सांसद और विधायक

हल्दीपोखर में रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विवाद के बाद शनिवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, झामुमो नेता सुनील महतो आदि पहुंचे. सभी ने विजय बजरंग अखाड़ा कमेटी के घटना की जानकारी लिया. इस दौरान पदाधिकारी से मिलकर दोषी पर कार्रवाई की मांग किये. सभी घायल मुखिया देवी कुमारी भूमिज से मिलकर स्थिति की हालचाल लिये.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के हल्दीपोखर में पथराव के बाद CO समेत कई लोग घायल, आज बंद रहेंगे बाजार

रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान हंगामा

बता दें कि विजय बजरंग अखाड़ा हल्दीपोखर शाम के चार बजे रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान जुलूस का झंडे का अग्र भाग टूट गया था, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया था. लोग प्रशासन से झंडा टूटने का विरोध कर रहे थे. इसी बीच पश्चिमी भाग और रंकिणी मंदिर के पीछे से दूसरे पक्ष द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया. जिसमें हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज गंभीर रूप से घायल हो गयीं. वहीं, पथराव से पोटका सीओ इम्तियाज अहमद, पूर्व मुखिया सैय्यद जबीउल्लाह समेत कई लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें