25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramadan 2023 Moon: जानें सऊदी अरब में किस दिन दिखेगा रमजान का चांद, कब से शुरू होगा पाक महीना

Ramadan 2023 Moon Sighting Today, Sehri and Iftar Timings, Prayer Time Table in India, Saudi Arabia, Chand Nikalne ka Time: अगर रमजान का चांद 21 मार्च को दिखाई देता है तो पहला रोजा 22 मार्च को रखा जाएगा. ऐसे ही अगर चांद 22 को दिखा तो पहला रोजा 23 को होगा.

Ramadan 2023 Moon Sighting Today, Sehri and Iftar Timings, Prayer Time Table in India, Saudi Arabia, Chand Nikalne ka Time: रमजान का पाक महीना शुरू होने जा रहा है. पूरे एक माह तक मुस्लिम धर्म के लोग रोदा रखते हैं. रोजा यानी उपवास की शुरुआत सुबह सूर्योदय से पहले सहरी लेकर की जाती है और फिर पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर शाम में इफ्तार कर रोजा खोला जाता है. अगर रमजान का चांद 21 मार्च को दिखाई देता है तो पहला रोजा 22 मार्च को रखा जाएगा. ऐसे ही अगर चांद 22 को दिखा तो पहला रोजा 23 को होगा। वैसे 23 मार्च से रमजान महीना शुरू होने की ज्यादा उम्मीद है.

सऊदी अरब में कल से रखा जायेगा रोजा, नहीं नजर आया चांद

सऊदी अरब आज चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन आसमान में चांद नजर नहीं आया. जिसके बाद घोषणा की गई कि सऊदी अरब में कल यानी बुधवार से रोजा रखा जायेगा.

आज नहीं दिखेगा रमजान का चांद!

मुख्य खगोलशास्त्री डॉ अब्दुल्ला खुदैरी के अनुसार “वैज्ञानिक आंकड़ों के अनुसार, आज शाम को अर्धचंद्र देखना असंभव होगा”

https://twitter.com/insharifain/status/1638163095729078273
भारत में कब दिखेगा चांद?

एक्सपर्ट का दावा है कि अरब देशों में चांद बुधवार को देखा जा सकेगा. अगर ऐसा होता है तो वहां रोजे की शुरुआत गुरुवार से होगी. भारत में 22 मार्च को चांद देखे जाने की संभावना है और 23 मार्च से रमजान की शुरुआत होगी.

रमजान का महत्व 

इस्लाम में बताया गया है कि रमजान में रोजा रखने से अल्लाह खुश होते हैं और सभी दुआएं कुबूल करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस महीने की गई इबादत का फल बाकी महीनों के मुकाबले 70 गुना अधिक मिलता है. चांद के दिखने के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह के समय सहरी खाकर इबादतों का सिलसिला शुरू कर देते हैं. इसी दिन पहला रोजा रखा जाता है. सूरज निकलने से पहले खाए गए खाने को सहरी कहा जाता है और सूरज ढलने के बाद रोजा खोलने को इफ्तार कहा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें