12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने भरा पर्चा, जीत को लेकर क्या बोले कांग्रेस प्रभारी ?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक ममता देवी के न्याय के लिये हम सभी जुटे हैं. बजरंग महतो जीतेंगे. न्याय मिलेगा. इसको कोई ताकत रोक नहीं सकता है. कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के आतंक को जनता ने देखा है. जनता इनकी साजिश को भी जानती है.

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद महागठबंधन के द्वारा संयुक्त रूप से एक चुनावी सभा का आयोजन प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के मध्यविद्यालय परिसर के समीप किया गया. सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में न्याय व अन्याय के बीच न्याय दिलाने की लड़ाई है. रामगढ़ की जनता जानती है कि किस षडयंत्र के बाद जनता को चुनाव में जाना पड़ा है. जिस प्रकार महागठबंधन की एकजुटता व आशीर्वाद नामांकन में देखने को मिला है. परिणाम यूपीय के पक्ष में होगा. बजरंग महतो की जीत को लेकर कोई शक नहीं है. जनता अनचाहा उपचुनाव की जिम्मेवारी को जानती है. जो परिणाम में दिखेगा.

बजरंग महतो जीतेंगे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक ममता देवी के न्याय के लिये हम सभी जुटे हैं. बजरंग महतो जीतेंगे. न्याय मिलेगा. इसको कोई ताकत रोक नहीं सकता है. कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के आतंक को जनता ने देखा है. जनता इनकी साजिश को भी जानती है. उन्होंने जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया.

Also Read: सांसद संजय सेठ ने 2 फीसदी बाजार शुल्क को बताया काला कानून, सरकार से वापस लेने की मांग, बंद का किया समर्थन

नामांकन के मौके पर ये थे मौजूद

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, जोबा मांझी, सत्यानंद भोक्ता, सांसद गीता कोड़ा, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह, उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, सविता महतो, भूषण बाड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, संजय लाल पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, बंधु तिर्की, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक योगेंद्र साव, झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, संजीव बेदिया, जयशंकर पाठक, केशव महतो कमलेश, शमशेर आलम, रमा खलखो, गुंजन सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष गुलजार अहमद सहित अनेक पदाधिकारी मंचासीन थे.

Also Read: झारखंड: बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, 8 घंटे बाद माने परिजन

जिला मैदान बाजारटांड़ से निकली पदयात्रा

कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नामांकन को लेकर महागठबंधन के द्वारा रोड शो किया गया. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पदयात्रा की, जो गोला रोड, चट्टी बाजार, लोहार टोला, मेन रोड, बिजूलिया होते हुये अनुमंडल कार्यालय के समीप जाकर समाप्त हुआ. पदयात्रा में मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख सहित जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, मुकेश यादव, बलजीत सिंह बेदी, धर्मराज राम, नगर अध्यक्ष बलराम साव, गोला प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, चितरपुर प्रखंड अध्यख एहसानुल्लाह, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर महतो, मांडू प्रखंड अघ्यक्ष सागर महतो, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत महतो, शहजाद खान, अन्नु विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता शामिल थे.

खतियानी जोहार यात्रा से दूरी की बतायीं वजह

सांसद गीता कोड़ा मंगलवार को यूपीए सह कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नामांकन को लेकर रामगढ़ आई थीं. नामांकन के क्रम में उनसे पत्रकारों ने पूछा कि चाईबासा में मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा से आप दूर क्यों रहीं. इस पर श्रीमती कोड़ा ने कहा कि हम 1932 के खतियान के विरोधी नहीं हैं, लेकिन 1932 का खतियान पूरे झारखंड को रिप्रेजेंट नहीं करता है. झारखंड के 18 जिले इससे बाहर हैं. उन्होंने कहा कि उनलोगों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री ने खुद उनलोगों से सुझाव मांगा था, लेकिन सुझावों पर अमल नहीं हुआ. इसीलिए खतियानी जोहार यात्रा से दूरी बना कर रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें