आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश से मुलाकात की़ मौके पर संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे़ आजसू अध्यक्ष श्री महतो ने भाजपा नेताओं के साथ रामगढ़ उपचुनाव को लेकर चर्चा की़ भाजपा से रामगढ़ उपचुनाव के लिए समर्थन मांगा़ भाजपा व आजसू नेताओं ने तय किया है, उपचुनाव में दोनो पार्टियां मिल कर लड़ेंगी.
गठबंधन के सहारे यूपीए को शिकस्त देंगे़ दोनों ही दलों के कार्यकर्ता मिलकर इस चुनौती से निबटेंगे़ भाजपा अध्यक्ष श्री प्रकाश ने आजसू नेता से कहा कि वह इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे.
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी आगे बढ़ेगी़ वह जल्द ही दिल्ली जायेंगे़ उपचुनाव को लेकर एक साझा रणनीति बनायी जायेगी़ मुलाकात के बाबत श्री महतो ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में दोनों दल मिलकर लड़ेंगे़ इस चुनाव में एनडीए जमीन पर ताकत दिखायेगी़ उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं से लगातार बातचीत हो रही है़ गठबंधन के अंदर सारी चीजें साफ है.
आजसू उपचुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष रणनीति बनाने लगे हैं. रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस और आजसू के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे. कांग्रेस ममता देवी के जेल जाने के बाद की राजनीतिक परिस्थिति को सहानुभूति लहर में बदलना चाहती है़ वहीं आजसू पार्टी नयी चुनावी रणनीति के साथ काम कर रही है. आजसू ने रामगढ़ में महिलाओं की टीम बना दी है. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो चुनावी रणनीति की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पार्टी नेताओं को जवाबदेही दे रहे हैं. प्रखंडवार महिला नेताओं को जवाबदेही दी गयी है.